लखनऊ/उत्तर प्रदेश: उत्तर प्रदेश के प्रमुख पुलिस अधिकारी DGP प्रशांत कुमार से भारत-नेपाल सीमा पर सुरक्षा को लेकर आगामी लोकसभा चुनाव पर चर्चा के लिए SSB के महानिदेशक, DG दलजीत सिंह चौधरी ने शिष्टाचार मुलाकात की।
कौन हैं DGP प्रशांत कुमार?
DGP प्रशांत कुमार, जो भारतीय पुलिस सेवा (IPS) के 1990 बैच के अफसर हैं, वर्तमान में उत्तर प्रदेश के प्रमुख पुलिस अधिकारी हैं। उन्होंने अपने ईमानदार और सकारात्मक कार्यों के लिए योगी सरकार के भरोसेमंद अफसरों में एक नाम बनाया है। पहले वे मेरठ के एडीजी रह चुके हैं और अब वे उत्तर प्रदेश के DGP हैं। प्रशांत कुमार को हाल ही में 26 जनवरी को गैलेंट्री अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था। इससे यह चौथी बार है कि उन्हें इस मेडल से नवाजा गया है। प्रशांत कुमार का जन्म 16 मई 1965 को हुआ था और मई 2025 में वे सेवानिवृत्त हो जाएंगे।
कौन हैं DGSSB दलजीत सिंह चौधरी?
DGSSB दलजीत सिंह चौधरी, 1990 बैच के यूपी कैडर के आईपीएस अधिकारी हैं और सशस्त्र सीमा बल (SSB) के महानिदेशक के रूप में कार्यरत हैं। उन्होंने दिल्ली में 25 नवम्बर 1965 को जन्म लिया था। इनकी गिनती तेज तर्रार अधिकारियों में होती है और उन्हें अब तक तीन बार राष्ट्रपति पदक से सम्मानित किया गया है। दलजीत सिंह चौधरी ने SSB के महानिदेशक के रूप में सीमा सुरक्षा और आंतरिक समन्वय के क्षेत्र में महत्वपूर्ण कार्य किया है। उनका सेवा समापन 30 नवंबर 2025 को होगा।
इस महत्वपूर्ण भेंट के माध्यम से, दोनों अधिकारियों ने आगामी लोकसभा चुनाव और इंडो-नेपाल बॉर्डर सीमा पर सुरक्षा संबंधित मुद्दों पर सहयोग और समन्वय की बढ़ती आवश्यकता को मजबूती से जताया है। इस भेंट की भूमिका भारत-नेपाल सीमा के सुरक्षा एवं सामरिक परिस्थितियों में सुधार के प्रयासों को बढ़ावा देने में सहायक हो सकती है।