बिहार पुलिस ने जब्त की थी शराब, चोरों ने दीवार में छेद कर चुराई शराब की बोतलें

Published

नई दिल्ली: बिहार में जब से शराब पर पाबंदी लगी है, तब से लेकर अभी तक लगातार बिहार पुलिस शराब तस्करों से परेशान है। इसके पीछा की बजह प्रदेश में शरब का मनचाहा रेट मिलना है। यही कारण है कि शराब माफिया बिहार में लगातार शराब की तस्करी कर रहे हैं, लेकिन जो बिहार पुलिस शराब माफियाओं पर भारी पड़ रही थी। उसपर चोर भारी पड़ गए। यह घटना बिहार पुलिस के लिए बहुत ही शर्मनाक बताई जा रही है।

थाने में कुंबल काटकर चोरी की शराब

बता दें कि, सोशल मीडिया के प्लेटफॉर्म X (जो कि पहले ट्विटर के नाम से जाना जाता है) पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। ये वीडियो बिहार के एक बरिष्ट पत्रकार उत्कर्ष सिंह ने अपने X अकाउंट से शेयर किया है। उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि, “बिहार के मुजफ्फरपुर में थाने के अंदर से हुई शराब की चोरी, दीवार तोड़कर मालखाने में घुसे चोर, कई पेटी शराब ले भागे।”

बारिश की आड़ में चोर ले उड़े शराब

मुजफ्फरपुर पुलिस स्टेशन की सिकंदरपुर पुलिस चौकी में हुई घटना के बाद चारों तरफ पुलिस हंसी की पात्र बनी हुई है। लोगों का कहना है कि जो पुलिस अपने गोदाम की रक्षा नहीं करती वो लोगों की हिफाजत क्या करेगी। यह घटना शुक्रवार (22 सितंबर) की रात की बताई जा रही है। शुक्रवार की रात भारी बारिश होने के कारण ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी एक जगह जमा हो गए। चोरों ने इसी मौके का फायदा उठाया और थाने के पीछे बने स्टोर रूम की दीवार तोड़कर शराब माफियाओं से जब्त की गई शराब की बोतलों से भरी 5 पेटियां ले उड़े। वहां मौजूद पुलिस को इस बात की जरा भी भनक नहीं लगी कि थाने में लूट हो चुकी है, लेकिन जैसे अगले दिन देखा पुलिस चोरी की घटना देख चौंक गई।