PM Modi in Maharashtra: लोकसभा चुनाव का शुभारंभ 19 अप्रैल शुक्रवार से हो गया है। पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल को संपन्न हो गया है। वहीं अभी 6 चरण के चुनाव होना बाकी है। ऐसे में सभी पार्टियां लगातार चुनाव प्रचार कर मतदाताओं को साधने में जुटी हुई हैं।
वहीं 20 अप्रैल शनिवार यानी आज पीएम मोदी महाराष्ट्र और कर्नाटक के दौरे पर हैं। पीएम मोदी ने महाराष्ट्र के नांदेड़ में 10:45 बजे एक जनसभा को संबोधित किया।
पीएम मोदी ने अपने संबोधन में विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा,
“कांग्रेस के शहजादे को भी वायनाड में संकट दिख रहा है। शहजादे और उनकी टोली 26 अप्रैल को वायनाड में वोटिंग का इंतजार कर रही है। जैसे ही 26 अप्रैल को वहां वोटिंग पूरी हो जाएगी, ये शहजादे के लिए एक और सुरक्षित सीट घोषित कर देंगे। जैसे इन्हें अमेठी छोड़ना पड़ा मान कर चलिए वे अब वायनाड भी छोड़ेंगे।”