उत्तर प्रदेश/लखनऊ: यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव के पिता मुलायम सिंह यादव से रिश्तों को लेकर विपक्ष लगातार सवाल उठाता रहा है. बार-बार ये कहा जाता है कि उन्होंने तो अपने पिता का भी सम्मान नहीं किया. हालांकि, अब परिवार में सब ठीक है और शिवपाल सिंह यादव की भी घर वापसी हो चुकी है. ऐसे में अखिलेश यादव ने अपने पिता की याद में एक स्मारक बनाने का फैसला किया है. जो उनके गांव सैफई में बनाया जाएगा.
यह स्मारक 8.3 एकड़ में बनेगा. स्मारक के पास अलग से पार्क का निर्माण भी होगा. यहां फोटो गैलरी में नेताजी के जीवन से जुड़ी बड़ी घटनाओं को प्रदर्शित किया जाएगा. 31 अक्टूबर को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए अखिलेश ने कहा कि हम सबकी कोशिश रहेगी मेमोरियल जल्द बनकर तैयार हो. नेताजी का सपना सैफई था. नेताजी सैफई से लगाव था. बताया जा रहा है कि 22 नवम्बर को सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव इसका शिलान्यास करेंगे. अखिलेश यादव ने कहा कि स्मृति सभागार में दर्शकों को नेताजी को श्रद्धांजलि देने की अनुमति होगी.
इस स्थल के स्तंभों पर शिल्प कला सम्राट अशोक के युग की लुंबिनी मेरठ और इलाहाबाद की कला से प्रेरित और प्रतिबिंबित होगी. यह समाधि और स्मृति स्थल सैफई के लोगों को वहीं गौरव की अनुभूति प्रदान करेगा, जो अमेरिका के लोगों को लिंकन के और जफरसन स्मारकों से गौरव प्राप्त होता है.
सपा प्रमुख ने बताया कि इस स्मारक की योजना बहुत शानदार है. हर सुविधाओं को ध्यान में रखा गया है. इसमें गाड़ी पार्किंग करने की पर्याप्त सुविधा होगी. आने-जाने की सुविधा होगी.
लेखक: इमरान अंसारी