नई दिल्ली। आज धनतेरस के साथ भारत में दिवाली का त्यौहार शुरू हो गया है. इस त्योहारी सीजन के लिए पश्चिमी रेलवे (WR) ने यात्रियों की सुविधा के लिए 200 विशेष ट्रेनों के संचालन की घोषणा की . भारतीय रेलवे ने मंगलवार( 29 अक्टूबर) को घोषणा की धनतेरस पर सामान्य ट्रेनों के अलावा 120 से अधिक विशेष ट्रेनों के संचालन किया जाएगा.
120 से अधिक विशेष ट्रेनों के संचालन
रेलवे ने घोषणा की कि विशेष ट्रेनों का परिचालन के लिए लगभग 40 ट्रेनों का प्रबंधन मुंबई डिवीजन द्वारा किया जाएगा, जिनमें 22 ट्रेनें विशेष रूप से उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल और ओडिशा तक जाएगी.
ये भी पढ़ें : केरल के कासरगोड मंदिर उत्सव में आतिशबाजी दुर्घटना,150 से अधिक लोग घायल,8 की हालत गंभीर
रेलवे ने विशेष ट्रेनों को लेकर बताया कि ये विशेष रेलगाड़ियां नियमित परिचालन का पूरक हैं, इनमें त्यौहारी भीड़ और यात्रियों की मांग को पूरा करने के लिए कई अतिरिक्त कोच जोड़े गए हैं.
दिवाली पर चलने वाली विशेष ट्रेनों की सूची
पूर्वी रेलवे द्वारा 50 अतिरिक्त ट्रेनें चलाई जाएंगी
वहीं त्योहारी सीजन को लेकर पूर्वी रेलवे ने भी सोमवार को घोषणा की कि वह दिवाली और छठ पूजा के दौरान 50 विशेष ट्रेनें चला रहा है और 400 अतिरिक्त सेवाएं यात्रियों के सुविधा के लिए उपलब्ध कराएगा पूर्वी रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी कौशिक मित्रा ने बताया कि पूर्वी रेलवे ने इस वर्ष विशेष ट्रेनों की संख्या 33 से बढ़ाकर 50 कर दी है.