Congress Tax Row: आयकर विभाग ने कांग्रेस के खातों से जब्त किए 65 करोड़, कांग्रेस ने खटखटाया ITAT का दरवाजा

Published

नई दिल्ली: कांग्रेस ने आयकर विभाग के 115 करोड़ रुपये के बकाया कर के मामले में आयकर अपीलीय न्यायाधिकरण (आईटीएटी) का दरवाजा खटखटाया है। आयकर विभाग ने कुल बकाया कर में से 65 करोड़ रुपये कांग्रेस के खाते से रिकवर कर लिए हैं, जिसके खिलाफ कांग्रेस ने आज आईटीएटी में शिकायत दर्ज कराई है।

शिकायत में कांग्रेस ने आयकर विभाग को यह आरोप लगाया है कि उन्होंने सुनवाई के नतीजे का इंतजार किए बिना बैंकों से शेष राशि को पहले ही रिकवर कर लिया है। कांग्रेस ने अपील की है कि स्थगन आवेदन के निपटारे तक विभाग आगे न बढ़े और मामले को यथास्थिति बनाए रखा जाए।

सूत्रों के अनुसार, आईटीएटी ने इस मामले की सुनवाई के लिए मामले को आज दोपहर 2:30 बजे के लिए सूचीबद्ध किया है। आयकर विभाग और कांग्रेस के बीच इस मामले की गहराईयों की जाँच के बाद ही सच्चाई सामने आएगी।