Ind Vs Afg: ठंड से ठिठुरी टीम इंडिया, कैसे खेलेंगे आज का मैच?

Published
Image Source: BCCI VIDEO GRAB

नई दिल्ली/डेस्क: भारत और अफगानिस्तान के बीच होने वाले टी20 मैच से पहले क्रिकेटरों को ठंड की समस्या हो रही है। ट्रेनिंग सेशन में क्रिकेटरों को ठिठुराते हुए देखा जा रहा है, जबकि कुछ लोग तापमान पूछ रहे हैं तो कोई हाथ जेब से बाहर ना निकालने की सलाह दे रहा था। जहां रिंकू सिंह को केरल की गर्मी याद आई, वही उनके कोच राहुल द्रविड़ को बैंगलोर की ठंड।

भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने टीम के प्रैक्टिस सेशन का दिलचस्प वीडियो जारी किया है, जिसमें ठंड का असर साफ नजर आ रहा है। वीडियो में खिलाड़ी हंसी-मजाक में ठंड की बातें कर रहे हैं। वीडियो में अर्शदीप और शुभमन गिल भी अपने ठंडे अनुभवों को साझा कर रहे हैं। अर्शदीप ने मजाक में गर्मी की शिकायत की है, अर्शदीप की तरह शुभमन भी पंजाब के ही हैं।

वे पहले मजाक करते हैं कि यहां ज्यादा ठंड नहीं हैं. लेकिन गिल इसके बाद तुरंत कहते हैं कि, ‘असल में यहां बहुत ठंड है। वीडियो में कुलदीप यादव ने भी गेंद को ग्रिप करने की मुश्किल का जिक्र किया है, क्योंकि इस मौसम में यह काफी चुनौतीपूर्ण हो सकता है। इस तरह, टीम के कुछ क्रिकेटर मौसम का लुफ्त उठाने के साथ-साथ मजाक करते दिखाई दिए।

लेखक: करन शर्मा