IND Vs AUS : ऑस्ट्रेलिया दौरे पर Rohit Sharma नहीं होंगे भारतीय टीम के कप्तान ! न्यूजीलैंड से हार के बाद बड़ी घोषणा

Published

नई दिल्ली। न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में वाइटवॉश के बाद भारतीय कप्तान Rohit Sharma ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज को लेकर बड़ी घोषणा की है.भारत और न्यूजीलैंड के बीच आखिरी टेस्ट के तीसरे दिन मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में भारत को जीत के लिए 147 रनों का टारगेट मिला था. लेकिन भारतीय टीम 121 रन ही बना सकी और 25 रनों से मुकाबला हार गई. न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाद भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर 5 मैचों की सीरीज खेलनी है.

टेस्ट में टीम का हिस्सा नहीं होंगे Rohit Sharma ?

न्यूजीलैंड से टेस्ट सीरीज हारने के बाद भारतीय कप्तान Rohit Sharma ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में हार की जिम्मेदारी लेते हुए कहा कि ऑस्ट्रेलिया सीरीज को लेकर फिलहाल कोई कन्फर्म जानकारी नहीं है. रोहित शर्मा ने  एक सवाल के जवाब में कहा कि पहले टेस्ट में उनके खेलने पर अभी कोई कंफर्म जानकारी नहीं है. यह बाद में ही स्पष्ट हो सकेगा कि वो पहले टेस्ट में खेलेंगे या नहीं. प्रेस कॉन्फ्रेंस में रोहित ने कहा कि फिलहाल इस फैसले पर निश्चित नहीं हूं कि मैं जा पाऊंगा या नहीं, लेकिन देखते हैं क्या होगा.’

ये भी पढ़ें : सीरीज हार के बाद भारत को लगा एक और झटका, World Test Championship में छिना नंबर वन का ताज

बता दें कि हाल ही में ऐसी खबरें आई थी कि भारतीय कप्तान निजी कारणों से ऑस्ट्रेलिया  सीरीज के पहले टेस्ट में टीम का हिस्सा नहीं होंगे.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम

Rohit Sharma (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), यशस्वी जायसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, नीतीश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर.

ट्रैवलिंग रिजर्व: मुकेश कुमार, नवदीप सैनी, खलील अहमद.

भारतीय टीम का ऑस्ट्रेलिया दौरा

  • 22-26 नवंबर- पहला टेस्ट
  • 6-10 दिसंबर- दूसरा टेस्ट
  • 14-18 दिसंबर- तीसरा टेस्ट
  • 26-30 दिसंबर-चौथा टेस्ट
  • 03-07 जनवरी- पांचवा टेस्ट