IND vs IRE: क्लीन स्वीप के इरादे से मैदान में उतरेगा भारत, टीम में हो सकता है बदलाव

Published
Image Source: (Getty)

नई दिल्ली/डेस्क: भारत और आयरलैंड के बीच इन दिनों तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है अभी तक सीरीज में भारतीय टीम का पलड़ा भारी रहा है। भारत ने सीरीज के शुरुआती दोनों मैच जीतकर 2-0 की बढ़त हासिल कर रखी है।

वहीं आज सीरीज का आखिरी मैच खेला जाएगा। टीम इंडिया चाहेगी कि वो इस मैच को भी जीतकर आयरलैंड का सीरीज में क्लीन स्वीप करे। मैच से पहले मौसम की बात करे तो आज भी बारिश मैच में खलल डाल सकती है।

सीरीज के पहले मैच भी बारिश देखने को मिली थी जिसके चलते भारत को डीएलएस नियम के तहत विजेता घोषित कर दिया गया था।

मैच का समय भारतीय समयानुसार 7:30 बजे का है लेकिन अगर बारिश होती है तो मैच थोड़ा देरी से शुरू हो सकता है। अगर मैच के बीच में बारिश ज्यादा तेज होती है तो एक बार फिर डीएलएस नियम का प्रयोग किया जाएगा लेकिन फैंस दुआ कर रहे हैं कि बारिश न हो और वे पूरे मैच का आनंद उठा सके।

वहीं तीसरे मैच में कप्तान जसप्रीत बुमराह थोड़ा बदलाव कर सकते हैं। उम्मीद लगाई जा रही है कि तीसरे टी20 मैच में विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा को डेब्यू करने का मौका मिल सकता है।

जितेश शर्मा कर सकते हैं डेब्यू

आईपीएल 2023 में शानदार प्रदर्शन करने वाले जितेश शर्मा को आयरलैंड दौरे के लिए टीम में चुना गया है लेकिन अभी तक उनको मैच खेलने का मौका नहीं मिला है और बाहर बैंच पर ही बैठे थे लेकिन आज उम्मीद लगाई जा रही है कि तीसरे मैच में उनको डेब्यू करने का मौका मिल सकता है।

अगर ऐसा होता है तो तीसरे मैच के लिए संजू सैमसन या शिवम दुबे में से किसी एक खिलाड़ी को बाहर बैठना पड़ सकता है। इसके अलावा गेंदबाजी में भी बदलाव देखने को मिल सकता है तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह की जगह मुकेश कुमार को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है।

लेखक- विशाल राणा

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *