IND vs NZ: टेस्ट मैचों की बात करें तो शायद ही कोई खिलाड़ी हो जो रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) के अविश्वसनीय कौशल से आगे निकल सके. 35 वर्षीय ऑलराउंडर ने एक बार फिर शुक्रवार को अपना लोहा मनवाया, वह भी प्रतिष्ठित वानखेड़े स्टेडियम में, जहां भारत और न्यूजीलैंड तीसरे और अंतिम टेस्ट मैच के पहले दिन आमने-सामने थे.
जडेजा- सुंदर ने तोड़ी न्यूजीलैंड की कमर
पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम तीसरे सत्र तक 235 रन ही बना सकी और भारतीय स्पिनर्स के सामने घुटने टेक दिए. जहां आकाशदीप ने गेंदबाजी में विकेट के कॉलम का खाता खोलने की शुरुआत की तो वहीं वाशिंगटन सुंदर (81/4) और रविंद्र जडेजा (65/5) ने बचे हुए 9 विकेट लेकर पूरी टीम को समेटने का काम किया.
इतना ही नहीं जडेजा ने इस मैच में उन्होंने 2 बार एक ही ओवर में 2 विकेट हासिल करने का कारनामा भी किया. जडेजा (Ravindra Jadeja) ने विल यंग के विकेट से शुरुआत की और उसके बाद टॉम ब्लंडेल और ग्लेन फिलिप्स के दो महत्वपूर्ण विकेट लिए.
जडेजा ने 77वें मैच में ही तोड़ा जहीर-इशांत का टेस्ट रिकॉर्ड
इस प्रक्रिया में, जडेजा ने अपने 77वें टेस्ट मैच में भारत के दो सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाजों में से एक, जहीर खान और इशांत शर्मा के रेड-बॉल क्रिकेट में विकेट के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया. यह उल्लेखनीय है कि इशांत और जहीर ने क्रमशः 105 और 92 टेस्ट खेलकर 311 विकेट लिए थे. दूसरी ओर, जडेजा ने इससे पहले ही उनका रिकॉर्ड तोड़ दिया.
132 मैचों में 619 विकेट लेने के साथ, अनिल कुंबले टेस्ट में भारत के लिए सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में टॉप पर हैं. 106 मैचों में 533 विकेट लेने वाले आर अश्विन इस सूची में दूसरे स्थान पर हैं. कपिल देव और हरभजन सिंह क्रमशः 434 और 417 विकेट के साथ तीसरे और चौथे पायदान पर काबिज हैं तो वहीं अब जडेजा नए नंबर 5 के रूप में उभरे हैं.
भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप-5 गेंदबाज
गेंदबाज | टेस्ट की संख्या | विकेट |
अनिल कुंबले | 132 | 619 |
आर अश्विन | 106 | 533 |
कपिल देव | 131 | 434 |
हरभजन सिंह | 103 | 417 |
रवींद्र जडेजा | 77 | 314 |
यह ध्यान देने योग्य है कि जडेजा (Ravindra Jadeja) का वर्तमान औसत (24.07) भारत के शीर्ष 10 टेस्ट विकेट लेने वालों में दूसरा सर्वश्रेष्ठ है. केवल अश्विन, जिन्होंने प्रति विकेट 23.96 रन दिए हैं, उनसे बेहतर नंबर्स पर है. सीरीज के आखिरी मैच में भारतीय टीम जीत के साथ न सिर्फ खुद को क्लीन स्वीप होने से बचाने की कोशिश करेगी बल्कि विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में अपने पहुंचने की उम्मीदों को भी जिंदा रखना चाहेगी.
यह भी पढ़ें: टीम के लिए सबकुछ…फिर भी बड़े चेहरों पर नहीं रहा भरोसा, IPL रिटेंशन लिस्ट से गायब रहे ये दिग्गज खिलाड़ी