IND vs NZ: 65 सीरीज के बाद भारत का घर में वाइटवॉश, न्यूजीलैंड ने पहली बार किया क्लीन स्वीप

Published
IND vs NZ: 65 सीरीज के बाद भारत का घर में वाइटवॉश, न्यूजीलैंड ने पहली बार किया क्लीन स्वीप

नई दिल्ली। भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच तीसरे और आखिरी मैच में मेहमानों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए भारत को 25 रनों से हराकर श्रृंखला 3-0 से अपने नाम कर ली. बता दें कि 2000 में दक्षिण अफ्रीका से 2-0 से घरेलू सरजमीं पर हार के बाद यह पहली बार है, जब भारत को अपने सरजमीं पर हार का सामना करना पड़ा है.

श्रृंखला 3-0 से न्यूजीलैंड के नाम

रविवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम की मुश्किल पिच पर 147 रनों का पीछा कर रही भारतीय टीम (IND vs NZ) को ब्लैक कैप्स ने तीसरे टेस्ट के तीसरे दिन 121 रनों पर समेट दिया. भारत के तरफ से ऋषभ पंत एकमात्र बल्लेबाज हैं जिन्होंने भारत की हार टालने की कोशिश की.

ये भी पढ़ें : PMO और एयरलाइंस को धमकी भरा E-Mail भेजने वाला गिरफ्तार, आतंकवाद पर लिखी है किताब

दूसरी पारी में 29/5 पर सिमटने के बाद पंत ने 64 रनों की शानदार पारी खेली.न्यूजीलैंड के लिए  स्पिनर एजाज पटेल ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 57 रन खर्च करके 6 विकेट झटके, उन्होंने पहली पारी में भी पांच विकेट लिया था.

IND vs NZ : न्यूजीलैंड की ऐतिहासिक जीत

भारत के खिलाफ श्रृंखला में यह जीत न्यूजीलैंड के लिए ऐतिहासिक है, क्योंकि यह भारत में उनकी पहली टेस्ट श्रृंखला जीत है. इसके साथ ही  भारत की 2012 में इंग्लैंड से मिली हार के बाद से लगातार 18 घरेलू श्रृंखला जीतने की रिकॉर्ड  भी तोड़ दिया.