IND vs SA: इस प्लेटफॉर्म पर लाइव स्ट्रीमिंग होगा पहला टी20 मैच, जानिए कैसा है दोनों टीमों का रिकॉर्ड

Published

नई दिल्ली। भारत और दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) के बीच 8 नवंबर (शुक्रवार) से खेली जानी है. T20I श्रृंखला में एक तरफ जहां संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा जैसे खिलाड़ी भारतीय टीम में अपनी स्थिति मजबूत करना चाहेंगे. वहीं सैमसन, बांग्लादेश के खिलाफ एक सफल सीरीज के बाद बतौर ओपनर टीम में अपनी जगह पक्की करना चाहेंगे हैं.

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ यह  सीरीज इन खिलाड़ियों के लिए अपनी योग्यता साबित करने और रोहित शर्मा के बाद भारत की सफलता में महत्वपूर्ण योगदान देने के लिए महत्वपूर्ण है .

IND vs SA का लाइव प्रसारण

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 8 नवंबर को पहला मुकाबला खेला जाएगा. IND vs SA के बीच पहले T20I के लिए लाइव टॉस का समय भारतीय समयानुसार रात 8 बजे होगा. जिसका लाइव प्रसारण टीवी पर स्पोर्ट्स 18 HD/SD पर किया जाएगा, वहीं दर्शक  IND vs SA T20s की लाइव स्ट्रीमिंग Jio Cinema एप्लिकेशन और वेबसाइट पर देख सकते हैं.

दक्षिण अफ्रीका बनाम भारत टी20 हेड-टू-हेड आँकड़े

आँकड़ासंख्या
कुल मैच खेले गए30
दक्षिण अफ्रीका जीता11
भारत जीता15
कोई परिणाम नहीं1
रद्द3

ये भी पढ़ें : वक्फ बिल पर JPC की बैठकों का विपक्षी सांसदों ने किया बहिष्कार, अध्यक्ष पर ‘एजेंडे के लिए काम करने’ का आरोप

IND vs SA T-20 मैच का पूरा कार्यक्रम

मैच क्रमांकतारीखस्थानसमय
18 नवंबर (शुक्रवार)किंग्समीड, डरबन8:30 बजे सायं
210 नवंबर (रविवार)सेंट जॉर्ज पार्क, गक्वेबरहा7:30 बजे सायं
313 नवंबर (बुधवार)सुपरस्पोर्ट पार्क, सेंचुरियन8:30 बजे सायं
415 नवंबर (शुक्रवार)वांडरर्स स्टेडियम, जोहान्सबर्ग8:30 बजे सायं

IND vs SA : दोनों टीमें

दक्षिण अफ्रीका – एडेन मार्कराम (कप्तान), ओटनील बार्टमैन, गेराल्ड कोएत्जी, डोनोवन फरेरा, रीजा हेंड्रिक्स, मार्को जानसन, हेनरिक क्लासेन, पैट्रिक क्रुगर, केशव महाराज, डेविड मिलर, मिहलाली मपोंगवाना, नकाबा पीटर, रयान रिकेलटन, एंडिले सिमलेन, लूथो सिपाम्ला (तीसरा और चौथा टी20ई), ट्रिस्टन स्टब्स.

भारत – सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा , संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल , रमनदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई , अर्शदीप सिंह, विजयकुमार विशक, आवेश खान , यश दयाल.