Independence Day 2024: PM मोदी ने विपक्ष पर किया हमला, माई-बाप कल्चर पर उठाएं सवाल

Published
Independence Day 2024
पीएम नरेंद्र मोदी

Independence Day 2024: आज 78वें स्वतंत्रता दिवस (Independence Day 2024) के अवसर पर पीएम नरेंद्र मोदी ने लाल किले से राष्ट्र को 98 मिनट तक संबोधित किया। इस दौरान पीएम मोदी ने कई अहम मुद्दों पर बात की। पीएम मोदी ने विपक्ष पर निशाना साधा और कहा कि देश को आजादी तो मिली, लेकिन लोगों को एक प्रकार से माई-बाप कल्चर से गुजरना पड़ा।

PM मोदी ने माई-बाप कल्चर पर उठाएं सवाल

पीएम मोदी ने कहा, “दुर्भाग्य से हमारे देश को आजादी तो मिली, लेकिन लोगों को एक प्रकार से माई-बाप कल्चर से गुजरना पड़ा। सरकार के मांगते रहो, सरकार के पास हाथ फैलाते रहो, किसी की सिफारिश के लिए रास्ते खोजते रहो, वहीं कल्चर का विकास हुआ था। आज हमने गर्वनेंस के इस मॉडल को बदला है। आ सरकार खुद लाभार्थी और हितार्थी के पास जाती है। आज सरकार खुद उसके घर गैस पहुंचाती है। आज सरकार खुद उसके घर पानी पहुंचाती है। आज सरकार खुद उसके घर बिजली पहुंचाती है।”

यह भी पढ़ें: Independence Day 2024: PM मोदी ने दिया 98 मिनट तक भाषण… तोड़ दिया अपना ही रिकॉर्ड