Independence Day 2024: पाकिस्तान में एयर स्ट्राइक को लेकर लाल किले की प्राचीर से क्या बोले PM मोदी?

Published
Independence Day 2024
पीएम नरेंद्र मोदी

independence day 2024: पूरे देश में आज आजादी का जश्न मनाया जा रहा है। स्वतंत्रता दिवस से अवसर पर पीएम मोदी ने लाल किले की प्राचीर पर ध्वजारोहण किया। फिर पीएम मोदी ने राष्ट्र को संबोधित किया।

अपने संबोधन के दौरान पीएम मोदी ने कोरोना महामारी और सर्जिकल स्ट्राइक का भी जिक्र किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि जब सेना एयरस्ट्राइक करती है तो युवाओं का सीना गर्व से भर जाता है। यहीं बातें हैं जो देशवासियों के मन को गर्व से भर देती हैं।

पीएम मोदी ने सर्जिकल स्ट्राइक का किया जिक्र

पीएम नरेंद्र मोदी ने लाल किले की प्राचीर से 78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर देश को संबोधित करते हुए कहा, कोरोना काल को हम कैसे भूल सकते हैं? हमारे देश ने दुनिया भर में सबसे तेजी से करोड़ों लोगों को टिके लगाए। ये वही देश है जहां आतंकवादी आकर हम पर हमले किया करते थे। जब देश की सेनाएं सर्जिकल स्ट्राइक करती हैं, तब देश का युवा गर्व से भर जाता है। इसलिए आज देश के 140 करोड़ नागरिक गौरवान्वित हैं।

यह भी पढ़ें: Independence Day 2024: PM मोदी ने लाल किले की प्राचीर से किया देश को संबोधित