Independence Day: 78वें स्वतंत्र दिवस के मौके पर 15 अगस्त को पीएम मोदी लाल किले देश को संबोधित करने वाले हैं। इसे लेकर सारी तैयारियों को पूरा कर लिया गया है। मिली जानकारी के मुताबिक, इस बार के कार्यक्रम में लाल किले पर समारोह को देखने के लिए 6 हजार के करीब विशेष मेहमानों को न्योता दिया गया है। पेरिस ओलंपिक में भाग लेने वाले भारतीय दल को भी इस समारोह में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया है।
15 अगस्त को PM मोदी के कार्यक्रम की लिस्ट
15 अगस्त की सुबह 6 बजकर 20 मिनट पर NCC के सभी उम्मीदवार अपना स्थान ले लेंगे। इसके बाद सभी तैयारियों की जांच की जाएगी। वहीं लगभग 7: 17 के आसपास PM मोदी लाल किला पहुंचेंगे। 7 बजकर 19 मिनट पर PM मोदी को गार्ड ऑफ ऑनर दिया जाएगा। फिर 7 बजकर 26 मिनट पर PM मोदी तीनों सेनाओं के अध्यक्षों से भेंट करेंगे।
7 बजकर 30 मिनट पर PM मोदी ध्वजारोहण करेंगे। इसके बाद PM मोदी राष्ट्र को संबोधित करेंगे। 8 बजकर 30 मिनट पर PM मोदी के भाषण के बाद राष्ट्रगान किया जाएगा। इसके बाद PM मोदी के साथ NCC उम्मीदवार और अन्य जवान भी लाल किले से प्रस्थान करेंगे।
यह भी पढ़ें: Independence Day: घर से निकलने से पहले जान लें ट्रैफिक एडवाइजरी, 15 अगस्त को बंद रहने वाली हैं दिल्ली की ये सड़कें