Independence Day 2024: PM मोदी ने ट्वीट कर दी स्वतंत्रता दिवस की बधाई

Published
Independence Day 2024
Independence Day 2024

Independence Day 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज यानी गुरुवार (15 अगस्त) को 78वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर देशवासियों को बधाई दी। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर उन्होंने एक पोस्ट कर कहा कि, “सभी देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की ढेरों शुभकामनाएं, जय हिंद।” Independence Day greetings to my fellow Indians. Jai Hind!

15 अगस्त को PM मोदी के कार्यक्रम की लिस्ट

आज यानी 15 अगस्त की सुबह 6 बजकर 20 मिनट पर NCC के सभी उम्मीदवार अपना स्थान ले लेंगे। इसके बाद सभी तैयारियों की जांच की जाएगी। वहीं, लगभग 7: 17 के आसपास PM मोदी लाल किला पहुंचेंगे। 7 बजकर 19 मिनट पर PM मोदी को गार्ड ऑफ ऑनर दिया जाएगा। फिर 7 बजकर 26 मिनट पर PM मोदी तीनों सेनाओं के अध्यक्षों से भेंट करेंगे।

7 बजकर 30 मिनट पर PM मोदी ध्वजारोहण करेंगे। इसके बाद PM मोदी राष्ट्र को संबोधित करेंगे। 8 बजकर 30 मिनट पर PM मोदी के भाषण के बाद राष्ट्रगान किया जाएगा। इसके बाद PM मोदी के साथ NCC उम्मीदवार और अन्य जवान भी लाल किले से प्रस्थान करेंगे।

यह भी पढ़ें: Independence Day 2024: सशस्त्र बलों के 18 कर्मियों को किया जाएगा शौर्य चक्र से सम्मानित