अनऑफिशियल टेस्ट में India A पर बॉल टैम्परिंग का आरोप, जानें क्या है पूरा विवाद

Published

नई दिल्ली। India A और ऑस्ट्रेलिया ए के बीच खेले जा रहे पहले अनऑफिशियल टेस्ट में लगे बॉल टेम्परिंग के आरोप को क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने एक स्टेटमेंट रिलीज कर खारिज कर दिया.

सोमवार को गेंद से छेड़छाड़ से संबंधित सभी आरोपों से इनकार करते हुए भारत के तरफ से कहा गया कि गेंद पर खरोंच शायद साइड-बोर्ड से टकराने या बाउंड्री रोप के पास किसी कील से टकराने के कारण आई होगी और भारत ने इस बात से साफ इनकार किया कि गेंद के साथ छेड़छाड़ में कोई खिलाड़ी शामिल था.
गेंद पर खरोंच के निशान

इशान किशन-अंपायर के बातचीत पर स्पष्टीकरण

मीडिया रिपोर्ट में India A टीम के एक सूत्र के हवाले से  बताया गया कि हमारे खिलाड़ियों ने गेंद से छेड़छाड़ या खरोंच नहीं की. गेंद पर तीन निशान थे, जिन्हें बदला गया. ऐसा लग रहा था कि गेंद पर कील लग गई होगी या फिर बाउंड्री रोप के पास निशान पड़ गए होंगे या फिर बोर्ड से टकरा गए होंगे. हमारे खिलाड़ियों का किसी भी आरोप से कोई लेना-देना नहीं था और हमारे खिलाड़ियों ने अंपायर को भी यह बात बताई.

ये भी पढ़ें ; Canada में हिंदू मंदिर हिंसा में शामिल 3 लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, भारत ने की एक्शन की मांग

घटना मैके के ग्रेट बैरियर रीफ एरिना में अनऑफिशियल टेस्ट सीरीज के पहले मैच के चौथे दिन हुई जब अंपायरों ने रात में भारत ए की ओर से इस्तेमाल की जाने वाली गेंद बदल दी. भारतीय टीम 224 रन के लक्ष्य का बचाव कर रही थी.

क्या है विवाद

भारतीय खिलाड़ियों ने अंपायर क्रेग द्वारा गेंद पर खरोंच के निशान के कारण मैच अधिकारियों के निर्णय में बदलाव किए जाने पर सवाल उठाए. आरोप है कि ईशान  ने मैच अधिकारियों के निर्णय का विरोध किया और उनके निर्णय को “बेवकूफी भरा” बताया. अंपायर ने मैदान में ईशान के असहमति और अनुचित व्यवहार के लिए उनकी मैच अधिकारियों को रिपोर्ट की थी.

हालांकि मीडिया रिपोर्ट में India A टीम के एक सूत्र के हवाले से बताया गया कि किशन ने अंपायर से सिर्फ यह पूछा था कि गेंद क्यों बदली जा रही है, क्योंकि हमें लगा कि गेंद इस्तेमाल करने लायक अच्छी है.