झारखंड में INDIA गठबंधन की वापसी, बीजेपी गठबंधन को मिलीं सिर्फ 24 सीटें

Published
Jharkhand assembly elections

Jharkhand assembly elections: विधानसभा चुनाव में जीत के साथ ही इंडी गठबंधन सरकार फिर से सत्ता में वापसी करेगी. 81 सीटों में गठबंधन ने 56 सीटों पर जीत दर्ज की है. यह आंकड़ा 41 के बहुमत से 15 सीट ज्यादा है. वहीं बीजेपी गठबंधन ने 24 सीटों पर जीत दर्ज की है.

56 सीटों पर जीता इंडी गठबंधन

दरअसल, झारखंड विधानसभा चुनाव (Jharkhand assembly elections)में JMM ने 43 सीटों पर प्रत्याशी उतारे थे, जिनमें से 34 प्रत्याशी चुनाव जीतने में कामयाब रहे. कांग्रेस 30 सीटों पर चुनाव लड़ी जिनमें 16 सीटों पर जीत हासिल हुई. RJD ने 6 सीटों पर दांव चला था जिनमें 4 सीटें उसके खाते में गईं हैं.

वहीं विपक्षी गठबंधन के रूप में बीजेपी ने 68 सीटों पर प्रत्याशी उतारे थे जिनमें से 21 सीटें ही हाथ में आईं. जबकि सहयोगी जदयू के खाते में 2 सीटें थीं जिनमें से 1 सीट पर जीत मिली. आजसू 10 सीटों पर चुनाव लड़ी थी लेकिन सिर्फ 1 सीट ही हाथ आई. LJP 1 सीट पर चुनाव लड़ी थी जो कि वो जीतने में भी कामयाब हुई.

रांची की सड़कों पर लगे पोस्टर-बैनर

झारखंड में चुनाव जीतने के बाद रांची की सड़कों पर अब पोस्टर लग रहे हैं. सबके दिलों पर छा गया, शेरदिल सोरेन फिर आ गया. इसके साथ ही हेमंत सोरेन झारखंड के पहले ऐसे मुख्यमंत्री होंगे जो लगातार दूसरा चुनाव (Jharkhand assembly elections) जीतकर CM की कुर्सी संभालेंगे.

इतना मुश्किल चुनाव कभी नहीं देखा… जीत के बाद बोले हेमंत सोरेन

वहीं, झारखंड में JMM की जीत पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने भी तंज कसते हुए कहा, “कांग्रेस झारखंड में EVM का मुद्दा क्यों नहीं उठाती? जब हारते हैं तब ऐसा करते हैं. मैं हेमंत सोरेन को चुनाव जीतने पर बधाई देता हूं और जनादेश को स्वीकार करता हूं.

Baba Bageshwar Exclusive Interview: हिंदू राष्ट्र पर बोले पं. Dhirendra Shastri कहा छेड़ोगे तो…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *