इंडिया गठबंधन की पोस्ट पोल बैठक 1 जून को, जुटेंगे विपक्ष के कई बड़े नेता

Published

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव का शोर अब थम गया है 1 जून को आखिरी चरण का मतदान होना है। आखिरी चरण में 57 सीटों पर वोटिंग होनी है जिसमें यूपी के 13 और बिहार के 8 सीट सबसे महत्वपूर्ण है। 1 जून को मतदान के दिन इंडिया गठबंधन की पोस्ट पोल बैठक होगी। इस बैठक में विपक्ष के कई बड़े नेता शामिल होंगे।

विपक्षी नेताओं का होगा जुटान

1 जून को होने वाले विपक्षी गठबंधन के बैठक में कई बड़े नेता शामिल होंगे। इस बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, सपा प्रमुख अखिलेश यादव, शरद पवार, तेजस्वी यादव, उद्धव ठाकरे, अरविंद केजरीवाल, फारूक अब्दुल्ला और चंपई सोरेन या कल्पना सोरेन शामिल होंगे। यह बैठक कांग्रेस अध्यक्ष के आवास पर होगी जिसमें चार जून को होने वाले काउंटिंग पर चर्चा होगी।

लेखक – आयुष राज