कल मिल सकता है भारत को पहला पदक, देखें भारतीय टीम का कल का पूरा शेडयूल !

Published

India In Paris Olympics 2024 On 28th July: पेरिस ओलंपिक 2024 में पहले दिन भारत के एथलीट्स ने जहां कुछ इवेंट्स में बेहतरीन प्रदर्शन किया तो कुछ में उन्हें निराशा हाथ लगी है। आपको बता दें कि शूटिंग के मिक्सड डबल्स और मिक्सड इवेंट के क्वालिफिकेशन राउंड में भारत के एथलीट काफी करीब से मेडल इवेंट में जगह बनाने से चूक गए। वहीं महिला 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में मनु भाकर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मेडल इवेंट में अपनी जगह को पक्का किया। इसके अलावा भारतीय हॉकी टीम का भी शानदार प्रदर्शन देखने को मिला जिसमें उन्होंने ग्रुप-बी में अपने पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड की टीम को 3-2 के अंतर से मात देने में कामयाबी हासिल की।

पीवी सिंधु और सुमित नागल कल दिखेंगे एक्शन में

भारत का पेरिस ओलंपिक 2024 में दूसरे दिन के शेड्यूल को लेकर अगर बात की जाए तो उसमें शूटिंग में महिला 10 मीटर एयर राइफल इवेंट में एलावेनिल वलारिवन और रमिता हुड्डा हिस्सा लेंगी तो वहीं पीवी सिंधु का ग्रुप स्टेज में मुकाबवा मालदीव की खिलाड़ी से होगा। इसके अलावा रोइंग में रेपचेज इवेंट में बलराज पंवार एक्शन में दिखेंगे। जबकि टेबल टेनिस के राउंड ऑफ 64 में शरत कमल अपना पहला मुकाबला खेलेंगे।

आइये देखते हैं भारतीय टीम का 28 जुलाई का पूरा शेड्यूल:

  • महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल क्वालीफिकेशन: इलावेनिल वलारिवन और रमिता, भारतीय समयानुसार दोपहर 12:45 पर
  • पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल क्वालीफिकेशन: संदीप सिंह और अर्जुन बाबूता, भारतीय समयानुसार दोपहर 2:45 पर
  • महिला 10 मीटर एयर पिस्टल मेडल इवेंट: मनु भाकर, भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 पर
  • महिला सिंगल (ग्रुप मैच): पीवी सिंधु बनाम एफएन अब्दुल रज्जाक, भारतीय समयानुसार दोपहर 12:50 पर
  • पुरुष सिंगल (ग्रुप मैच): एचएस प्रणय रॉय बनाम फैबियान रोथ, भारतीय समयानुसार रात 8 बजे
  • रोइंग पुरुष सिंगल स्कल (रेपेचेज): बलराज पंवार, भारतीय समयानुसार दोपहर 1:18 पर