दसवें दिन भारत को मिल सकता है चौथा पदक, देखें आज का पूरा शेड्यूल !

Published

Paris Olympic 2024: भारत अब तक पेरिस ओलंपिक 2024 के नौ दिन में केवल 3 मेडल ही जीत पाने में कामयाब हो पाया है, वही तीनों मेडल शूटिंग से ही आए है। भारत को पेरिस ओलंपिक के दसवें दिन एक मेडल मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।

भारत को चौथा पदक बैडमिंटन में मिल सकता है, भारत के स्टार खिलाड़ी लक्ष्य सेन सेमीफाइनल में कड़े मुकाबलें में हार गए थे। जहां अब वो कांस्य पदक का मैच दसवें दिन खेलते हुए दिखाई देंगे। वहीं इसके अलावा पुरुष 3,000 मीटर स्टीपलचेज के पहले दौर में अविनाश साबले भी कल नजर आने वाले है।

टेबल टेनिस में भारतीय महिला टीम होगी एक्शन में

वहीं टेबल टेनिस में भारतीय महिला टीम कल एक्शन में होगी, टेबल टेनिस के प्री क्वार्टर फाइनल मैच में भारत के सामने रोमानिया की टीम होगी। इसके अलावा निशानेबाजी में स्कीट मिश्रित टीम का क्वालीफिकेशन राउंड खेला जाना है, जिसमें महेश्वरी चौहान और अनंतजीत सिंह नरुका एक्शन में नजर आने वाले है

टेबल टेनिस:

महिला टीम (प्री क्वार्टर फाइनल): भारत बनाम रोमानिया – दोपहर 1.30 बजे

नौकायन:

महिला डिंगी (ओपनिंग सीरीज): रेस नौ – दोपहर 3.45 बजे

महिला डिंगी (ओपनिंग सीरीज): रेस 10 – शाम 4.53 बजे

पुरुष डिंगी (ओपनिंग सीरीज): रेस 9 — शाम 6.10 बजे

पुरुष डिंगी (ओपनिंग सीरीज): रेस 10 — शाम 7.15 बजे

एथलेटिक्स:

महिला 400 मीटर (पहला दौर): किरण पहल (हीट पांच) — दोपहर 3.57 बजे

पुरुष 3,000 मीटर स्टीपलचेज (पहला दौर): अविनाश साबले (हीट दो) — रात 10.50 बजे

बैडमिंटन:

पुरुष एकल (कांस्य पदक प्लेऑफ): लक्ष्य सेन बनाम ली जी जिया (मलेशिया) – शाम 6.00 बजे