सीरीज हार कर भी भारत WTC फाइनल के लिए कर सकता क्वालीफाई! जाने क्या है संभावना, किससे है खतरा?

Published
सीरीज हार कर भी भारत WTC फाइनल के लिए कर सकता क्वालीफाई! जाने क्या है संभावना, किससे है खतरा?

नई दिल्ली। रोहित शर्मा के नेतृत्व वाली भारतीय टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में मिली हार से, लगातार तीसरी बार विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल के लिए क्वालीफाई करने की संभावनाओं को झटका लगा है. दूसरे टेस्ट में न्यूजीलैंड के जीत से भारत का WTC अंक प्रतिशत 74 प्रतिशत से गिरकर 62.82 प्रतिशत हो गया. पिछले 8 दिनों में यह बड़ी गिरावट है.

अंक तालिका में भारत के फिलहाल 13 मैचों में 98 अंक हैं. भारतीय टीम दूसरे स्थान पर काबिज ऑस्ट्रेलिया से 62.50 के मामूली अंतर से आगे है. ऐसे में चलिए जानते हैं भारत 2025 में लॉर्ड्स में खेले जाने वाले WTC फाइनल के लिए कैसे क्वालीफाई कर सकता है?

न्यूजीलैंड की भारत में पहली टेस्ट सीरीज जीत

इससे पहले भारत ने पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन (MCA) स्टेडियम में कीवी टीम के खिलाफ दूसरा टेस्ट 113 रनों से गंवा दिया और तीन मैचों की सीरीज में 0-2 पिछड़ गई. 359 रनों का पीछा कर रही भारतीय टीम तीसरे दिन टर्निंग ट्रैक पर ताश के पत्तों की तरह ढह गया. भारत के तरफ से यशस्वी जायसवाल की 77 रनों की पारी ने मेजबान टीम को उम्मीद दी, लेकिन उनके आउट होने के बाद भारत की आखिरी उम्मीदें भी टूट गईं.

इस जीत से न्यूजीलैंड ने तीन मैचों की श्रृंखला में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है. यह न्यूजीलैंड की भारत में पहली टेस्ट सीरीज जीत भी थी, और यह विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की शुरुआत के बाद से उनकी पहली विदेशी सीरीज जीत भी थी.

WTC फाइनल के लिए  कैसे क्वालीफाई कर सकता है भारत 

2012 के बाद से न्यूजीलैंड के हाथों अपनी पहली घरेलू टेस्ट सीरीज हारने के बावजूद भारत के लॉर्ड्स में WTC फाइनल में जगह बनाने की संभावनाएं अभी भी टीम के हाथ में हैं. हालांकि अगर कुछ नतीजे भारत के पक्ष में आते हैं तो टीम फाइनल में जगह बनाने की कोशिश में सफल रह सकती है. लेकिन शर्त है कि रोहित की अगुवाई में टीम को आगे कोई बड़ी गलती न झेलनी पड़े.

भारत अब न्यूजीलैंड के खिलाफ मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में तीसरा टेस्ट खेलेगा. यह मौजूदा WTC मैच में भारत का आखिरी घरेलू टेस्ट होगा और इस मैच के बाद रोहित शर्मा और उनकी टीम बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेगी. ज्ञात हो कि WTC फ़ाइनल की रेस में भारत के न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के अलावा दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका भी है.

क्या है WTC में  PCT का गणित

अपने दम पर भारत के WTC फाइनल के लिए क्वालीफाई  करने की एक मात्र शर्त यह है कि टीम के बचे हुए छह मैचों में एक ड्रॉ और पांच जीत दर्ज करनी होगी. इन मैचों में एक भी हार भारत को दूसरों पर निर्भर होने को मजबूर कर सकता है. फाइनल के लिए क्वालीफाई करने को भारत को कम से कम  71.05 अंक चाहिए.

न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरा टेस्ट हारने के बाद,अगर टीम अपने बचे हुए सभी छह टेस्ट जीतने में सफल हो जाती है, तो भारत 74.56 के शानदार PCT पर 170 अंक अर्जित कर लेगा. हालांकि इस के लिए भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ अंतिम टेस्ट जीतना होगा और ऑस्ट्रेलिया को भी 5-0 से हराना होगा.

ये भी पढ़ें : हिंदुओं में एकता जरूरी! यूपी उपचुनाव से पहले RSS ने सीएम योगी के ‘कटेंगे तो बटेंगे’ नारे का किया समर्थन

हालांकि बचे हुए सभी छह टेस्ट में कम से कम दो जीत भी भारत को इस प्रतिस्पर्धा में बनाए रखेगी. लेकिन उसके बाद कुछ अन्य परिणाम भी उसके पक्ष में होने होंगे. अगर रोहित शर्मा और उनकी टीम को अपना PCT 60 से ऊपर बनाए रखना है, तो टीम को कम से कम दो टेस्ट जीतने होंगे और चार मैच ड्रॉ करने होंगे.

WTC फ़ाइनल की रेस में किससे है भारत को खतरा

भारत के साथ ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका सभी के पास फाइनल में पहुंचने का मौका है.

  • श्रीलंका

श्रीलंका के पास एक मौका है अगर वह अपने बचे हुए सभी मैच जीत जाए और भारत कुछ महत्वपूर्ण अंक गंवा दे. श्रीलंका के पास चार टेस्ट मैच बचे हैं – दो दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उसकी सरजमीं पर और दो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2025 में घर पर खेलने है.

  • दक्षिण अफ्रीका

दक्षिण अफ्रीका फाइनल में जगह बनाने के लिए सबसे मजबूत स्थिति में है. हाल ही में दक्षिण अफ्रीका ने पहले टेस्ट में बांग्लादेश को हराया था और उन्हें बांग्लादेश में एक और टेस्ट खेलना है. दक्षिण अफ्रीका अपने घरेलू मैदान पर श्रीलंका और पाकिस्तान से भी खेलेगा और अगर दक्षिण अफ्रीका अपने सभी मैच जीत जाता है, तो उसकी संभावना बढ़ जाएगी.

  • ऑस्ट्रेलिया

ऑस्ट्रेलिया अपने बचे हुए सात टेस्ट मैचों में से चार में जीत के साथ WTC फाइनल में जगह बना सकता है. इन सात मैचों में  पांच भारत के खिलाफ अपने घरेलू मैदान पर और दो ऑस्ट्रेलिया के बाहर खेलने है. हालांकि शीर्ष दो में बने रहने के बावजूद, यह बेहद असंभव है कि भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों ही WTC फाइनल में जगह बना पाएं.

  • न्यूजीलैंड

भारत में अपनी पहली टेस्ट सीरीज जीत के बाद भी न्यूजीलैंड के पास फाइनल में पहुंचने का एक ही मौका है. न्यूजीलैंड के फाइनल में पहुंचने लिए टीम को अपने शेष चार टेस्ट जीतने होंगे. टीम के चार मैचों में  एक भारत के खिलाफ और तीन इंग्लैंड के खिलाफ है.

भारत ने 2021 और 2023 में WTC फाइनल में जगह बनाई थी. क्या टीम लगातार तीसरी बार फाइनल में पहुंच पाएगी? दूसरे टेस्ट में हार के बाद इसका इंतजार बढ़ गया है.