भारत की नज़र सुपर 8 की दूसरी जीत पर, बांग्लादेश के साथ भिड़ंत आज

Published

T20 World Cup 2024: टी20 विश्व कप में आज भारत का दूसरा मुकाबला बांग्लादेश से होगा। यह मैच एंटीगुआ के सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में खेला जाएगा। इसी मैदान पर बांग्लादेश की टीम ने शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबला खेला था, जिसमें उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। अभी बांग्लादेश की टीम इससे टीम उबर भी नहीं सकी होगी कि उनका सामना टी20 की नंबर एक टीम भारत से होगा। भारतीय क्रिकेट टीम इस मैच को जीतकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पुख्ता करने उतरेगी , जबकि बांग्लादेश की टीम इस मैच को जीतकर सेमीफाइनल की रेस में बरकरार रहने उतरेगी।

बांग्लादेश का भारत के खिलाफ रहा है रिकॉर्ड खराब

बांग्लादेश की टीम का प्रदर्शन इस विश्व कप में ठीक-ठाक ही रहा है। ग्रुप स्टेज में टीम चार में से तीन मैच जीती थी और एक में हार का सामना करना पड़ा था, जबकि सुपर-8 में भी यह टीम एक मैच हार चुकी है। उनके लिए सबसे बड़ी चुनौती जसप्रीत बुमराह और अक्षर पटेल जैसे गेंदबाजों से पार पाना होगा। बांग्लादेश का भारत के खिलाफ टी20 रिकॉर्ड भी बहुत ही खराब रहा है। उसने टीम इंडिया के खिलाफ टी20 में 13 मैच खेले हैं। इनमें से भारत ने 12 मैच जीते हैं, जबकि एक में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा है।

लेखक – आयुष राज