World Cup 2023/IND vs ENG: लखनऊ में खेले जा रहे भारत बनाम इंग्लैंड मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 229 रन बनाए। इंग्लैंड को अब ये मैच जीतने के लिए 230 रन बनाने होंगे।
बता दें कि लखनऊ में क्रिकेट विश्व कप 2023 के मैच में इंग्लैंड के खिलाफ आठ मैचों में पिछड़ने वाले भारत का लक्ष्य एक संघर्षपूर्ण स्कोर खड़ा करना था और टीम इंडिया ने ऐसा ही किया। इसके लिए टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा की जितनी तारीफ की जए उतनी कम होगी। क्योंकि रोहित शर्मा अपनी टीम को ऐसी संकट की घड़ी से निकाला जब टीम लगातार विकेट गवां रही थी।
बता दें कि रोहित शर्मा ने 87 रन बनाए जबकि सूर्यकुमार यादव ने 49 रन बनाए। केएल राहुल ने भी महत्वपूर्ण 39 रन बनाए। लेकिन अन्य बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन करने में विफल रहे। टीम इंडिया को सबसे बड़ा झटका विराट कोहली के शून्य पर ऑउट होने पर लगा।
गेंदबाजी के साथ कमबैक करती दिखी इंग्लैंड
इंग्लैंड की बात करें, तो डेविड विली ने तीन विकेट लिए। जबकि क्रिस वोक्स और आदिल राशिद ने दो-दो विकेट लिए। इससे पहले, इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया।