Paris Olympics 2024: भारत ने खिलाड़ियों पर खर्च किए 470 करोड़ रुपये से अधिक, लेकिन नतीजे निराशाजनक

Published

Paris Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत ने 16 खेलों में हिस्सा लेने के लिए 117 खिलाड़ियों का दल भेजा। इसके लिए खेल मंत्रालय ने अपने एथलीट्स पर 470 करोड़ रुपये से अधिक का खर्च किया। हालांकि, अब तक भारत ने 5 ब्रॉन्ज और 1 सिल्वर सहित कुल 6 मेडल ही जीते हैं, जिसमें कोई भी गोल्ड मेडल शामिल नहीं है। ऐसे निराशाजनक नतीजों से देश और खेल प्रेमियों में निराशा देखने को मिल रही है।

बता दें कि भारत का ओलंपिक सफर 1900 में नॉर्मन प्रिचर्ड के साथ शुरू हुआ था, जिन्होंने 200 मीटर हर्डल्स में पहला मेडल जीता। तब से लेकर अब तक भारत ने कुल 40 ओलंपिक मेडल जीते हैं, जिनमें हॉकी टीम का दबदबा खास रहा है। लेकिन पेरिस ओलंपिक में अब तक के प्रदर्शन ने लोगों को निराश किया है।

खेल मंत्रालय के अनुसार, पेरिस ओलंपिक की तैयारियों के लिए सबसे अधिक धनराशि एथलेटिक्स पर खर्च की गई। इस खेल में 96.08 करोड़ रुपये लगाए गए, लेकिन नीरज चोपड़ा के अलावा भारत को कोई भी एथलेटिक्स मेडल नहीं मिला।

बॉक्सिंग और शूटिंग जैसे खेलों में भी भारी खर्च के बावजूद भारत को कोई सफलता नहीं मिली है। बॉक्सिंग के लिए 60.93 करोड़ रुपये और शूटिंग के लिए 60.42 करोड़ रुपये की फंडिंग की गई थी, लेकिन कोई भी मेडल हाथ नहीं लगा।

पेरिस ओलंपिक 2024 के लिए खेलों पर खर्च की गई धनराशि

खेलखर्च (करोड़ रुपये में)
एथलेटिक्स96.08
बैडमिंटन72.03
बॉक्सिंग60.93
शूटिंग60.42
हॉकी41.3
तीरंदाजी39.18
कुश्ती37.80
वेटलिफ्टिंग27
टेबल टेनिस12.92
जूडो6.33
रोइंग3.89
स्विमिंग3.8
सेलिंग3.8
गोल्फ1.74
टेनिस1.64
घुड़सवारी0.95
ओलंपिक में खिलाड़ियों पर खर्च की ये टेबल मीडिया आंकड़ों के अनुसार

भारत की ओलंपिक तैयारियों के लिए खेल मंत्रालय ने बड़े पैमाने पर फंडिंग की थी, लेकिन अब तक के नतीजे उम्मीद के मुताबिक नहीं रहे हैं। पेरिस ओलंपिक में अब भी कुछ खेल बाकी हैं, जिनमें भारत के खिलाड़ी मेडल की उम्मीदें जगा सकते हैं।