IND vs NZ: पुणे टेस्ट में अश्विन ने रचा इतिहास, इस लिस्ट में ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज को पछाड़ा

Published
R Ashwin

IND vs NZ, 2nd Test: भारत और न्यूजीलैंड की टीम के बीच खेली जा रही 3 मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच पुणे के मैदान पर खेला जा रहा है. सीरीज का पहला मैच हारने के बाद भारतीय टीम पुणे टेस्ट में जीत हासिल कर वापसी करने की ओर देख रही है तो वहीं कीवी टीम भारत को उसी के घर पर सीरीज हराने के इरादे से उतरी है.

स्पिनर्स ने कराई भारत की वापसी

यही वजह रही जब कीवी टीम ने इस मैच में टॉस जीता तो पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. कीवी बैटर्स ने आगाज भी अच्छा किया लेकिन लंच के बाद (65 ओवर्स) भारतीय गेंदबाजों ने वापसी कराते हुए न्यूजीलैंड के 6 विकेट झटक लिए हैं. इस दौरान कीवी टीम 210 रन बनाकर खेल रही है.

भारतीय टीम के लिए इस मैच में वापसी कराने का श्रेय रविचंद्रन अश्विन (R Ashwin) को जाता है जो कि खबर लिखे जाने तक टीम के लिए 19 ओवर में 48 रन देकर 3 विकेट हासिल कर चुके हैं. वहीं इस मैच में वापसी करने वाले वाशिंगटन सुंदर ने भी शानदार गेंदबाजी करते हुए 16 ओवर में 38 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए हैं. जहां वाशिंगटन ने शानदार कमबैक किया तो वहीं पर अश्विन ने रिकॉर्ड्स की झड़ी लगाते हुए इतिहास रच दिया.

यह भी पढ़ें: Commonwealth Games 2026: भारत की मेडल उम्मीदों पर फिरा पानी! शूटिंग, हॉकी, क्रिकेट समेत 8 खेल हुए बाहर

WTC में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बॉलर बने अश्विन

अश्विन (R Ashwin) ने भारतीय टीम के लिए जैसे ही दूसरा विकेट हासिल किया ठीक वैसे ही वो विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप में सबसे ज्यादा विकेट हासिल करने वाले गेंदबाज बन गए. फिलहाल अश्विन 39 WTC मैचों में 189 विकेट अपने नाम कर चुके हैं. अश्विन ने इस मुकाम को हासिल करने के लिए ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज स्पिनर नाथन लॉयन को पीछे छोड़ा जिन्होंने 43 मैचों में 187 विकेट अपने नाम किए हैं.

टॉप 5 में सिर्फ एक भारतीय शामिल

इस उपलब्धि के साथ, अश्विन WTC में भारत की बॉलिंग लाइनअप की अहम कड़ी बने हुए हैं. इस लिस्ट में अगले भारतीय गेंदबाज जसप्रीत बुमराह हैं, जो 30 मैचों में 124 विकेट लेकर सातवें स्थान पर हैं. WTC रैंकिंग में टॉप पांच गेंदबाज की बात करें तो इसमें ज्यादातर ऑस्ट्रेलियाई हैं.

ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट कप्तान पैट कमिंस 42 मैचों में 175 विकेट लेकर तीसरे स्थान पर हैं तो वहीं पर मिशेल स्टार्क 38 मैचों में 147 विकेट के साथ चौथे पायदान पर काबिज हैं. इंग्लैंड के रिटायर्ड पेसर स्टुअर्ट ब्रॉड 33 टेस्ट में 134 विकेट लेकर टॉप पांच में शामिल हैं.

ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज को छोड़ा पीछे

भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (R Ashwin) ने तीसरे विकेट के साथ ही टेस्ट क्रिकेट में अपने विकेटों की संख्या 531 पहुंचा दी है और वो ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर नाथन लियोन को पीछे छोड़ने सातवें सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं.

न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत के दूसरे टेस्ट के दौरान तीन विकेट लेने के बाद, अश्विन ने खेल के सबसे बेहतरीन ऑफ स्पिनरों में से एक के रूप में अपनी विरासत को मजबूत किया है. 104 मैचों में उनकी लगातार विकेट लेने की कला उन्हें लियोन के 530 विकेटों के रिकॉर्ड से आगे ले जाती है.

टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज:

मुथैया मुरलीधरन (श्रीलंका) – 800
शेन वॉर्न (ऑस्ट्रेलिया) – 708
जेम्स एंडरसन (इंग्लैंड) – 704
अनिल कुंबले (भारत) – 619
स्टुअर्ट ब्रॉड (इंग्लैंड) – 604
ग्लेन मैक्ग्राथ (ऑस्ट्रेलिया) – 563
रविचंद्रन अश्विन (भारत) – 531
नाथन लियोन (ऑस्ट्रेलिया) – 530

यह भी पढ़ें: केएल राहुल को रिलीज कर इन खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती LSG, जाने क्या हैं वजह?

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *