India vs Pakistan highlights: महिला टी 20 विश्व कप में भारत की पहली जीत, पाकिस्तान को 6 विकेट से हराया

Published
India vs Pakistan highlights : India's first win in Women's T20 World Cup, defeated Pakistan by 6 wickets


नई दिल्ली। भारतीय महिला टीम ने रविवार को खेले गए मुकाबले (India vs Pakistan) में पाकिस्तान को 6 विकेट से हराकर महिला टी20 विश्व कप 2024 में अपनी पहली जीत दर्ज की। 106 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने सात गेंद शेष रहते जीत हासिल कर ली।

श्रेयंका पाटिल और अरुंधति रेड्डी ने चटकाए सबसे ज्यादा विकेट

इससे पहले भारतीय टीम का टॉस हार कर गेंदबाजी करना बेहतर साबित हुआ। भारतीय गेंदबाजों ने नियमित अंतराल पर विकेट लेते हुए पाकिस्तानी बल्लेबाजों पर लगाम लगाए रखा। जिससे भारत ने पाकिस्तान को 105/8 पर रोक दिया। टीम के तरफ से श्रेयंका पाटिल (2/12) और अरुंधति रेड्डी (3/19) सबसे ज्यादा विकेट चटकाए। वहीं निदा डार ने 34 गेंदों पर 28 रन बनाकर पाकिस्तान के लिए शीर्ष स्कोरर रहीं।

India vs Pakistan स्कोर समरी

गेंदबाजों के बाद बल्लेबाजों का शानदार प्रदर्शन

भारत के तरफ से शेफाली वर्मा ने 35 गेंदों में 32 रन और कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 24 गेंदों में 29 रनों की महत्वपूर्ण पारी की बदौलत टीम ने 18.5 ओवर में 106 रनों का लक्ष्य हासिल कर टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत दर्ज की।

-गौतम कुमार