पाकिस्तान से हुआ सेमीफाइनल तो भारत को होगी दिक्कत! क्या है वजह?

Published
Image Source: BCCI

नई दिल्ली/डेस्क: टीम इंडिया ने वर्ल्ड कप 2023 में 8वीं बार जीत हासिल की है। हालांकि, अभी तक नहीं तय हुआ है कि आगे भारत किसके खिलाफ सेमीफाइनल खेलेगा। क्योंकि पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान अभी इस रेस में बने हुए हैं। लेकिन रोहित और राहुल द्रविड़ नहीं चाहेंगे कि हमारी टीम पाकिस्तान के साथ मुकाबले करे। उइसके पीछे वजह मल्टीनेशन टूर्नामेंट के सेमीफाइनल और फाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ टीम का खराब प्रदर्शन रहा है। हमारी टीम का अगला मैच 12 नवंबर को नीदरलैंड्स के साथ होगा।

मल्टीनेशनल टूर्नामेंट में जब 3 या उससे अधिक देशों की टीमें मिलकर खेलती हैं, तो उसे ‘मल्टीनेशन टूर्नामेंट’ कहते हैं। इस तूर्नामेंट के सेमीफाइनल और फाइनल में भारत और पाकिस्तान ने 12 बार मुकाबला किया है। इन मैचों में पाकिस्तान की टीम 8 बार जीती है, जबकि भारत केवल 4 बार जीत हासिल कर पाया है। दोनों टीमें आखिरी बार 2017 के चैंपियंस ट्रॉफी में आमने-सामने आई थीं। उस मैच में पाकिस्तान ने 180 रन से भारत को हराया था। पाकिस्तान ने फखर जमां की मदद से 338 रन बनाए थे और भारत ने 158 रन बनाकर हार मान मी थी।

पहली बार 1985 में हुए आमने-सामने

मल्टीनेशन टूर्नामेंट की बात करे, तो भारत और पाकिस्तान पहली बार 1985 में वर्ल्ड सीरीज के फाइनल में मिले थे। सुनील गावस्कर की कप्तानी में टीम इंडिया ने 8 विकेट से बड़ी जीत हासिल की थी। मैच में पाकिस्तान ने सिर्फ 176 रन बनाए थे, और भारत ने 2 विकेट खोकर इस लक्ष्य को हासिल किया था। रवि शास्त्री मैच के सबसे अच्छे खिलाड़ी रहे थे और उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच के साथ ही प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट भी मिला। फाइनल में उन्होंने 67 रन बनाए और टूर्नामेंट के दौरान 182 रन बनाने के साथ ही उन्होंने बाएं हाथ के स्पिनर के रूप में 8 विकेट भी गिराए।

पाकिस्तान ने लगातार 3 मैच जीते

पहली हार के बाद पाकिस्तान ने अगले तीन नॉकआउट मैचों में भारत को हराया। 1986 में एशिया कप के फाइनल में पाकिस्तान ने भारत को एक विकेट से हराया, 1991 में विल्स ट्रॉफी के फाइनल में 72 रन से और 1994 में एशिया कप के फाइनल में 39 रन से जीत हासिल की। 1998 में इंडिपेंडेंस कप के पहले फाइनल में भारत ने जीत हासिल की, लेकिन दूसरे फाइनल में 16 जनवरी को पाकिस्तान ने जीत हासिल की। तीसरे फाइनल में 18 जनवरी 1998 को भारत को पाकिस्तान ने 3 विकेट से हराया।

123 रन की बड़ी जीत

4 अप्रैल 1999 को पेप्सी कप के फाइनल मैच में पाकिस्तान ने भारत को 123 रन से हराया। पाकिस्तान ने पहले खेलते हुए 8 विकेट पर 291 रन बनाए, जिसमें इंजमाम उल हक ने 91 रन बनाए। लेकिन भारतीय टीम 168 रन पर ही सिमट गई। उसी साल, कोका कोला कप के फाइनल मैच में पाकिस्तान ने भारत को 8 विकेट से हराया। फिर, 2008 में बांग्लादेश में खेले गए मल्टीनेशन टूर्नामेंट के फाइनल में पाकिस्तान ने भारत को 25 रनों से हराया।

2011 में भारत और पाकिस्तान वनडे वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में खिले थे. मोहाली मैं इस मैच में भारत ने 29 रनों से जीत हासिल की। सचिन तेंदुलकर के 85 रनों के साथ, भारत ने पहले खेलते हुए 260 रन बनाए थे, जिसके जवाब में पाकिस्तान की टीम सिर्फ 231 रन पर ही सिमट गई। फिर, 2017 के चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में सरफराज अहमद की कप्तानी में पाकिस्तान ने भारत को हराकर बदला ले लिया था। अब 6 साल बाद फिर से भारत और पाकिस्तान आमने-सामने आ सकते हैं।

लेखक: करन शर्मा