LAC से पीछे हटीं भारत-चीन की सेना, दीपावली के अवसर पर एक-दूसरे का मुंह मीठा करेंगे जवान

Published
India-China

India-China: दीपावली से पहले पूर्व भारत और चीन के बीच रिश्तों पर जमी बर्फ पिघल गई. ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि पूर्वी लद्दाख में LAC के दो स्थानों देपसांग और डेमचोक से भारत चीन की सेनाओं के पीछे हटने की प्रक्रिया बुधवार (30 अक्टूबर) की शाम पूरी हो गई.

अब जल्दी ही पहले की तरह दोनों जगहों पर गश्त शुरू हो जाएगा. वहीं इससे पहले दोनों देशों के जवान आज (31 अक्टूबर) दीपावली के पहले एक-दूसरे का मुंह मीठा करेंगे.

तय समय पर पूरा हुआ कार्य

भारत-चीन (India-China) के बीच बीते दिनों हुए समझौते के तहत इस महीने के आखिर तक सेनाओं के पीछे हटने का लक्ष्य था. सोमवार को विदेश सचिव ने समझौते का ऐलान किया और मंगलवार से सेनाओं ने पीछे हटना भी शुरू कर दिया था.

यह कार्य तय समय के अनुसार पूरा हो चुका है. समझौते के बाद पीएम नरेंद्र मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच कजान में हुई बातचीत भी काफी मददगार साबित हुई है.

दोनों स्थानों पर सेनाएं हटीं पीछे

सेना सूत्रों के मुताबिक, दोनों स्थानों पर सेनाएं पीछे हट चुकी हैं. यानी वे अप्रैल 2020 में जिस जगह पर थी, वहीं वापस पहुंच चुकी हैं. सेनाओं के पीछे हट जाने के बाद दोनों पक्ष इसकी पुष्टि कर रहे हैं, इसके लिए एरियल सर्वे होता है. यह प्रक्रिया भी आज पूरी होने की उम्मीद है.

यह भी पढ़ें: नवी मुंबई में ब्लास्ट, दुकान में रखा गैस सिलेंडर फटा, एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत… एक घायल