Indian Army: भारतीय सेना का असॉल्ट K9 जैक; अत्याधुनिक ट्रेनिंग के बाद मिशन के लिए तैयार

Published

Indian Army: भारतीय सेना का असॉल्ट K9 ज़ैक एक विशेष बेल्जियन मैलिनॉइस प्रजाति का कुत्ता है, जिसे मेरठ स्थित आरवीसी सेंटर (RVC Centre) और कॉलेज में अत्याधुनिक प्रशिक्षण (Training) दिया गया है। महज ढाई साल की उम्र में जैक ने फाइटिंग इन बिल्ट अप एरिया (FIBUA), कॉर्डन एंड सर्च ऑपरेशन (CASO), और सर्च एंड डेस्ट्रॉय ऑपरेशन (SADO) जैसे सामरिक ऑपरेशनों में महारत हासिल कर ली है।

जैक को लेजर गाइडेड असॉल्ट, हथियार रिकवरी, और रेडियो गाइडेड डायरेक्शनल कंट्रोल जैसी तकनीकों में भी प्रशिक्षित किया गया है, जिससे वह हेड माउंटेड टैक्टिकल कैमरों के माध्यम से रीयल-टाइम वीडियो सर्विलांस में सक्षम है।

मेजर ऋषि शर्मा की कमांड में ज़ैक जैसे K9 को आतंकवाद विरोधी और विशेष बलों के ऑपरेशनों में प्राथमिक उत्तरदाता (Primary Responder) के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा है। जैक का इस तरह का प्रशिक्षण भारतीय सेना की क्षमताओं को और अधिक प्रभावी बना रहा है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *