Indian Coast Guard Pilots Missing: भारतीय कोस्ट गार्ड का हेलीकॉप्टर हुआ हादसे का शिकार, 2 पायलट और 1 गोताखोर लापता

Published
Indian Coast Guard Pilots Missing
Indian Coast Guard Pilots Missing

Indian Coast Guard Pilots Missing: भारतीय तटरक्षक बल का एक हेलीकॉप्टर अरब सागर में हादसे का शिकार हो गया। गुजरात के पोरबंदर तट से दूर अरब सागर में मदद के लिए गया कोस्ट गार्ड हेलीकॉप्टर समुद्र में डुब गया, जिसके कारण दो पायलट और एक गोताखोर सहित तीन लोग लापता है। हेलीकॉप्टर (Indian Coast Guard Pilots Missing) में कुल चार लोग सवार थे, जिसमें से एक को बचा लिया गया है। अरब सागर में हेलीकॉप्टर का मलबा भी मिला है। बता दें कि जिस शख्स को बचाया गया है, वो गोताखोर है।

कैसे हुआ यह हादसा?

तटरक्षक बल ने कहा कि यह हादसा तब हुआ, जब अरब सागर में फंसे एक जहाज से मदद के लिए मैसेज भेजा गया। जहाज से लोगों को बाहर निकालना था और इस दौरान हेलीकॉप्टर जब उसके पास पहुंच रहा था, तभी वह हादसे का शिकार हो गया। फिलहाल लापता हुए दोनों पायलटों और गोताखोर की तलाश के लिए सर्च अभियान शुरू किया गया है। कोस्ट गार्ड ने चार जहाजों और दो एयरक्राफ्ट को सर्च अभियान के लिए लगा दिया है। उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही तीनों लोगों को ढूंढ लिया जाएगा।

इंडियन कोस्ट गार्ड ने किया ट्वीट

इंडियन कोस्ट गार्ड की ओर से ट्वीट कर कहा गया है कि, 2 सितंबर को इंडियन कोस्ट गार्ड, पोरबंदर, गुजरात के पास मोटर टैंकर हरि लीला से एक घायल चालक दल के सदस्य को निकालने के लिए ALH हेलीकॉप्टर को 11:00 बजे लॉन्च किया गया। हेलीकॉप्टर को आपातकालीन लैंडिंग करनी पड़ी और वह समुद्र में गिर गया। चालक दल का एक सदस्य सुरक्षित है, शेष तीन चालक दल के सदस्यों की तलाश जारी है। #ICG ने बचाव प्रयासों के लिए 04 जहाज और 02 विमान तैनात किए हैं।

यह भी पढ़ें: Economic Crisis in Himachal Pradesh: हिमाचल की आर्थिक स्थिति खराब, सैलरी- पेंशनधारियों को करना होगा और इंतजार!