एएफसी एशियन कप से बाहर हुई भारतीय फुटबॉल टीम, आखिरी मैच सीरिया ने हराया

Published

नई दिल्ली/डेस्क: एएफसी एशियन कप में मंगलवार (23 जनवरी) को भारतीय फुटबॉल टीम ने सीरिया के खिलाफ मुकाबला खेला, जिसमें भारत ने 1-0 से हार का सामना किया। यह टीम के लिए ग्रुप में तीसरा और आखिरी मैच था, जिससे टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई है। इस मुकाबले में सीरिया के उमर खरिबीन ने एक गोल किया।

भारत को टूर्नामेंट में बने रहने के लिए विश्व की 91 वीं रैंक की टीम सीरिया को हरना आवश्यक था, लेकिन टीम ने इस मुकाबले में भी जीत नहीं हासिल की। ड्रॉ और हार के साथ, 102 वीं रैंक पर होने के बावजूद,भारतीय टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई है। इस मुकाबले में भारत ने कोई भी गोल नहीं किया।

भारत के खिलाफ छह गोल हुए और टीम ग्रुप-बी में चौथे स्थान पर रही, जिससे वह अंतिम-16 में पहुंचने का हकदार नहीं बन सकी। भारतीय टीम ने इस टूर्नामेंट में एक भी जीत नहीं हासिल की और इस बार उम्मीद थी कि वह चमत्कार करेगी, लेकिन निराशा हाथ लगी।

लेखक: करन शर्मा