Indian Hockey Team Semifinal: भारतीय हॉकी टीम का सेमीफाइनल में होगा जर्मनी से मुकाबला

Published

Indian Hockey Team Semifinal: पेरिस ओलंपिक में भारतीय हॉकी टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ग्रेट ब्रिटेन को पेनाल्टी शूटआउट में 4-2 से हरा दिया था। इसी के साथ हॉकी टीम ने सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली है। आपको बता दें कि ग्रेट ब्रिटेन के खिलाफ पीआर श्रीजेश सबसे बड़े हीरो साबित हुए। वह ब्रिटेन और गोल के बीच में सबसे बड़ी दीवार बनकर आएं और उन्होंने अहम मौकों पर गोल बचाए और टीम इंडिया को जीत दिला दी। क्वार्टर फाइनल में एक समय दोनों टीमें बराबरी पर थीं। पर पेनाल्टी शूटआउट में भारतीय टीम अंग्रेजों की टीम पर भारी पड़ी और लगातार दूसरी बार ओलंपिक के सेमीफाइनल में एंट्री कर ली है।

भारत का सेमीफाइनल में जर्मनी से होगा सामना

पेरिस ओलंपिक में हॉकी का सेमीफाइनल में भारतीय टीम का सामना जर्मनी से 6 अगस्त को होगा। ये मुकाबला भारतीय समयानुसार रात 10.30 बजे से खेला जाएगा। आपको बता दें कि पिछले ओलंपिक में टीम इंडिया ने जर्मनी को हराकर ही ब्रॉन्ज मेडल जीता था। इस बार हॉकी के धुरंधरों को जर्मनी से चुनौती सेमीफाइनल में मिलेगी। जर्मनी ने क्वार्टर फाइनल में अर्जेंटीना की टीम को 3-2 से हराया है और सेमीफाइनल में पहुंची है।