Indian Navy: आईएएनएस ब्रह्मपुत्र पर लगी भीषण आग, एक तरफ झुका जहाज

Published

Indian Navy: भारतीय नौसेना की जानकारी के अनुसार, बहु-भूमिका वाले युद्धपोत जहाज ब्रह्मपुत्र पर 21 जुलाई की शाम को उस वक्त आग लग गई थी, जब उसकी मरम्मत की जा रही थी। नौसेना डॉकयार्ड, मुंबई और बंदरगाह में मौजूद अन्य जहाजों के अग्निशमन कर्मियों की सहायता से जहाज के चालक दल ने 22 जुलाई की सुबह तक आग पर काबू पा लिया था। इसके अलावा, आग लगने के बाद जोखिम के आकलन के लिए सैनिटाइजेशन जांच समेत कार्रवाई की गई।

हादसे में एक नाविक लापता, तलाश जारी

अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक युद्धपोत आईएनएस ब्रह्मपुत्र पर लगी आग की घटना में, युद्धपोत एक तरफ झुक गया है और तमाम कोशिशों के बावजूद, जहाज को सीधा नहीं किया जा सका है। फिलहाल जहाज एक तरफ टिका हुआ है। वहीं इस हादसे में एक जूनियर नाविक को छोड़कर सभी कर्मियों का पता लगा लिया गया है, जबकि एक की तलाश जारी है। दुर्घटना की जांच के लिए भारतीय नौसेना द्वारा जांच का आदेश दे दिया गया है।

लेखक – आयुष राज

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *