अमेरिका की प्रेजिडेंट रेस से बहार हुए भारतीय मूल के रिपब्लिकन नेता विवेक रामास्वामी

Published
Image Source: Getty

नई दिल्ली/डेस्क: अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव से पहले रिपब्लिकन पार्टी के नेता विवेक रामास्वामी ने अमेरिकी राष्ट्रपति उम्मीदवारी से अपना नामांकन वापस लेने का निर्णय लिया है. इसका कारण है अयोवा राज्य के कॉकस में पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को उम्मीदवार चुना जाना। रामास्वामी ने ट्रंप का समर्थन करने का एलान किया है और उन्होंने यह भी कहा कि उनका ट्रम्प को समर्थन जारी रहेगा।

ट्रंप ने जीत के बाद ‘विजन 2024’ के तहत अपनी योजना बताई है। उन्होंने विदेशी सीमाओं को बंद करने का ऐलान किया है और उन्होंने वर्तमान में देश पर हो रहे आक्रमण का उल्लेख किया है।

कॉकस एक स्थानीय स्तर की चयन प्रक्रिया है जिसमें पार्टी के सदस्य राष्ट्रपति पद के उम्मीदवारों को चुनने के लिए इकट्ठा होते हैं। इसमें वे ऐसे प्रतिनिधियों को चुनते हैं जो उम्मीदवारों के पक्ष में मतदान करते हैं। कुछ राज्यों में कॉकस के बजाय प्राथमिक चुनाव आयोजित किये जाते हैं जिसके माध्यम से उम्मीदवारों का चयन किया जाता है।

लेखक: करन शर्मा