युवाओं की बढ़ती बेरोजगारी के खिलाफ भारतीय युवा कांग्रेस का प्रदर्शन

Published

नई दिल्ली/डेस्क: भारतीय युवा कांग्रेस ने देश भर में युवाओं की बढ़ती बेरोजगारी के खिलाफ केंद्र की मोदी सरकार की तानाशाही के खिलाफ संसद घेराव का आयोजन किया. इस दौरान देश भर से हजारों की तादाद में युवा कांग्रेस के कार्यकर्त्ता युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बी वी के नेतृत्व में दिल्ली की जंतर मंतर रोड पर एकत्रित हुए.

भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बी वी ने कहा कि नरेंद्र मोदी जी विदेश में जाकर MOTHER OF DEMOCRACY की बात करते हैं, लेकिन देश में आते ही वह FATHER OF HYPOCRISY बन जाते हैं. युवाओं के भविष्य को कुचलने और लोकतंत्र की हत्या करने वाली भाजपा सरकार के खिलाफ हजारों युवा संसद घेराव के लिए दिल्ली पहुंचे.

भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बी वी ने यह भी कहा कि भारत विश्व के सबसे युवा देशों में से एक है, देश के अंदर ज्यादा संख्या में युवा आबादी है और उसमें से 60% युवा बेरोजगार घूम रहे है, 20 वर्ष से लेकर 24 वर्ष तक के युवाओं में 42% युवा बेरोजगार है, यह एक अत्यंत ही भयावह स्थिति है, देश भर में आज 45 वर्षो में सबसे ज्यादा बेरोजगारी है, उन्हें देश के बेरोजगार युवा की दिक्कत और परेशानी नहीं दिखाई पड़ रही है.

इस दौरान संसद घेराव में युवा कांग्रेस के सभी राष्ट्रीय पदाधिकारीगण, सभी प्रदेश अध्यक्ष गण, और हजारों की संख्या में युवा कांग्रेस के कार्यकर्त्ता गण शामिल हुए. सभी कांग्रेस कार्यकर्त्ता मार्च कर संसद की ओर जा रहे थे, जिसके पश्चात दिल्ली पुलिस ने बैरिकेडिंग कर उन्हें रोक दिया और फिर डिटेन कर थाने ले गई.

लेखक: इमरान अंसारी

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *