नई दिल्ली/डेस्क: दिल्ली एयरपोर्ट पर इंडिगो एयरलाइन के पायलट पर एक यात्री ने हमला किया है। इस घटना का वीडियो सामने आया है, जिसमें यात्री को पायलट के साथ मारपीट करते हुए देखा जा सकता है। पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज किया है और आरोपी यात्री को पूछताछ के लिए नोटिस जारी किया है। इंडिगो ने भी यात्री के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है और एक इंटरनल कमिटी की जांच के लिए गठन किया है।
घटना के मुताबिक, यात्री ने दिल्ली से गोवा जाने वाली इंडिगो फ्लाइट में हंगामा किया और को-पायलट अनूप कुमार पर हमला किया। वीडियो में दिखाई गई मारपीट के बाद पुलिस ने आईपीसी की धारा 323, 341, 290 और 22 एयरक्राफ्ट रूल्स के तहत एफआईआर दर्ज की है। पुलिस ने बताया है कि आरोपी के खिलाफ लगाई गईं धाराएं जमानती हैं।
रविवार की शाम को हुई इस घटना में, यात्री ने कोहरे की वजह से फ्लाइट का देरी से चलने का आरोप लगाया था, जिसके बाद उन्होंने को-पायलट पर हमला कर दिया। वीडियो में, घटना के बाद क्रू मेम्बर्स यात्री पर चिल्लाते हुए दिखे जा सकते हैं।
लेखक: करन शर्मा