मऊ/उत्तर प्रदेश: उत्तर प्रदेश के मऊ जनपद के घोसी विधान सभा से उपचुनाव लड़ रहे भाजपा प्रत्याशी दारा सिंह चौहान के ऊपर एक युवक द्वारा स्याही फेंकी गई। दारा सिंह चौहान रविवार को कोपागंज ब्लाक के अदरी स्थित एक कॉलेज में जन चौपाल के लिए गए थे।
जन चौपाल के बाद वापस दूसरे कार्यक्रम को जा रहे थे। अभी वह अदरी चट्टी पर पहुंचे थे कि वहां पहले से भाजपा कार्यकर्ता जो कि उनके स्वागत खड़े थे, उसमें से एक व्यक्ति ने काली स्याही दारा सिंह चौहान के चेहरे पर फेंक दी।
दारा सिंह चौहान के ऊपर स्याही फेंकने की घटना के बाद अफरा-तफरी का माहौल बन गया। इस बीच स्याही फेंकने वाला मौका पाकर फरार हो गया। स्याही फेंकने वाले की पहचान अदरी के रहने वाले अभिमन्यु यादव उर्फ डायमंड के रूप में हुई है।
सपा प्रत्याशी पर लगाया स्याही फेंकने का आरोप
इस घटना के बाद दारा सिंह चौहान वापस बिना प्रचार करें ही अपने चुनाव कार्यालय पर वापस लौट आए हैं । वहीं, मीडिया के साथ बातचीत के दौरान दारा सिंह चौहान ने कहा कि उनके ऊपर शाही फेंकने की घटना को समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी सुधाकर सिंह ने कराया है।
निश्चित तौर पर विरोधी उनके चुनाव से घबराकर उनके ऊपर कई तरह के हमले करवा रहे हैं । सपा के प्रत्याशी सुधाकर सिंह ब्राह्मण और दलितों का हत्यारा है । हत्यारे और अपराधी तो इस तरह का कार्य करेंगे ही । देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए विरोधी घबरा गए हैं और इस तरह के कुकृत्य कर रहे हैं ।