छपरा में हुई हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा बंद, पुलिस ने किया फ्लैग मार्च

Published

Chapra News: कल लोकसभा चुनाव के पांच चरणों के चुनाव खत्म हो गए थे। लेकिन इस दौरान बिहार के छपरा में हिंसा की खबर आई थी। बिहार के छपरा में चुनाव के बाद हुई हिंसा में एक व्यक्ति की मौत हो गई और तीन अन्य लोग घायल बताए जा रहे हैं । इलाके में बढ़ते तनाव को देखते हुए 48 घंटे तक इंटरनेट को बंद कर दिया गया है। छपरा के पुलिस अधीक्षक गौरव मंगला ने बताया कि किसी भी अप्रिय घटना के रोकथाम के लिए जिले में इंटरनेट निलंबित कर दिया गया है। जिले में दो दिनों तक मोबाइल इंटरनेट सेवा बंद रहेगा।

छपरा हिंसा पर बोले सिटी एसपी

छपरा हिंसा को लेकर एसपी गौरव मंगला ने बताया कि कल वोटिंग के दौरान बीजेपी और आरजेडी समर्थकों में झड़प हो गई थी। आज उसी की प्रतिक्रिया में फायरिंग हुई है। सारण के डीएम अमन समीर ने मौत की खबर स्वीकार की है।सिटी एसपी ने कहा कि वहां कई राउंड गोली चलाई गई है। कल रोहिणी आचार्य के बूथ संख्या 318-319 पर आने पर चुनाव के दौरान तनाव बढ़ा था। इस दौरान दोनों पक्षों के बीच पत्थरबाजी भी हुई थी।

लेखक – आयुष राज