बैंक से चेक चोरी कर रुपये उड़ाने वाले अंतरराज्यीय गैंग का भंडाफोड़

Published

उत्तर प्रदेश: यूपी के मैनपुरी की सायबर सेल और बेवर पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का खुलासा किया है, जो बैंकों में जाकर बैंकों से बियरर चेक चोरी कर चेक को धोखाधड़ी कर केश करा लेते थे.

एसपी मैनपुरी विनोद कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि पकड़े गए गैंग के सदस्यों का लंबा आपराधिक इतिहास है. ये सभी अपराधी जनपद पीलीभीत के रहने वाले और दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड आदि राज्यों में बैंक से चेक बियरर चेक चोरी कर धोखाधड़ी कर फर्जी तरीके से बियरर चेक केश करा पैसे निकाल लेते थे. पकड़े गए अभियुक्त विभिन्न राज्यों में उक्त मामले में जेल जा चुके हैं. पुलिस की गिरफ्त में पकड़े गए अभियुक्त पिछले दस वर्षों से बैंक से चेक चोरी कर रुपये निकाल धोखाधड़ी को अंजाम देते थे.

पकड़े गए अभियुक्तों के पास से करीब दो लाख रुपये, एक कार, 10 आधार कार्ड, 23 विभिन्नन बैंकों के फर्जी चेक, 7 मोबाइल, 4 विभिन्न बैंकों के एटीएम कार्ड आदि बरामद किए हैं. गैंग का खुलासा करने वाली सायबर सेल की टीम और पुलिस की टीम को 25 हज़ार रुपये का इनाम देने की घोषणा की है.