नई दिल्ली। लोकप्रिय हैन्ड्सेट और दुनिया में सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला मोबाईल फोन (आईफोन) की अगली सीरीज यानी, iPhone 16 लॉन्च हो गया है। वैश्विक मार्केट में लॉन्चिंग के साथ-साथ यह भारत में भी लॉन्च हुआ है। iPhone 16 के भारत में लॉन्चिंग इवेंट का कार्यक्रम बहुत ही खास रहा। इस समारोह में भारत में निर्मित फोन की धूम रही।
कैसा है iPhone 16 का कैमरा फीचर
नए iPhone 16 के प्रो-मॉडल में 15 की तरह ट्रिपल कैमरा सेटअप है। फोन में मेन कैमरा सेंसर 48MP है, जिसका फोकल लेंथ 24mm है। फोन में इसके अलावा 48MP अल्ट्रा वाइड कैमरा 13mm फोकल लेंथ सपोर्ट के साथ मौजूद है। iPhone 16 में हाइब्रिड फोकल पिक्सल है।
क्या है एडवांस्ड AI तकनीक?
iPhone 16 में एडवांस्ड फीचर के तहत एडवांस्ड AI तकनीक को शामिल किया गया है। फोन में कई लैंग्वेज के साथ ऐपल इंटेलिजेंस सपोर्ट मिलेगा। हालांकि, अभी इसमें सिर्फ यूएस अंग्रेजी का सपोर्ट मिलेगा। फोन के अपडेट वर्जन में दूसरे लैंग्वेज को रोलआउट किया जाएगा। यह फीचर पूरी तरह से फ्री होगा।
आईफोन 16 सीरीज के स्पेसिफिकेशन्स
iPhone 16, 6.1 इंच स्क्रीन,आईफोन 16 प्लस, 6.7 इंच स्क्रीन डिस्प्ले के साथ लॉन्च हुआ है।
क्या है नए फोन की कीमत?
iPhone 16 की शुरुआती कीमत 799 डॉलर (करीब 67,000 रुपये) है, जबकि iPhone 16 Plus की कीमत 899 डॉलर (करीब 75,500 रुपये) है। iPhone 16 Pro की कीमत 128GB के लिए 999 डॉलर (करीब 83,870 रुपये) और iPhone 16 Pro Max की कीमत 256GB के लिए 1199 डॉलर (करीब 1 लाख रुपये) से शुरू होती है। ज्ञात हो कि ये कीमतें अमेरिकी बाजार के लिए हैं।
भारत में आईफोन की कीमत
भारत में iPhone 16 की कीमत 79,900 रुपये और iPhone 16 Plus की कीमत 89,900 रुपये है। वहीं, iPhone 16 Pro की शुरुआती कीमत भारत में 1,19,900 रुपये है। सबसे प्रीमियम iPhone 16 Pro Max की कीमत भारतीय बाजार में 1,44,900 रुपये होगी।
-गौतम कुमार