iphone 16 Series: भारत में शुरू हुई iphone 16 Series की बिक्री, मुंबई और दिल्ली के स्टोर में मारामारी!

Published

iphone 16 Series: iPhone 16 सीरीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे भारतीय का अब इंतजार खत्म हो गया है। टेक कंपनी एप्पल की  iphone 16 Series की बिक्री भारत में आज से शुरू हो गई है। मुंबई के बीकेसी स्थित एप्पल स्टोर में  iPhone 16 सीरीज की बिक्री शुरू होने से पहले ही लोगों की लंबी-लंबी लाइन नजर आईं। मुंबई ही नहीं दिल्ली के साकेत स्थित एप्पल स्टोर के बाहर भी कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला।

बता दें, दिग्गज टेक कंपनी एप्पल ने 9 सितंबर को अपने साल के सबसे बड़े इवेंट ‘इट्स ग्लोटाइम’ में AI फीचर्स के साथ आईफोन 16 सीरीज को लॉन्च किया था।

  • iPhone 16 और iPhone 16 Plus को 5 कलर वेरिएंट (Ultramarine, Teal, Pink, White और Black) के साथ मार्केट में लॉन्च किया गया है।
  • iPhone 16 सीरीज में 128GB, 256GB और 512GB स्टोरेज का ऑप्शन है।
  • iPhone 16 की शुरुआती कीमत 79,900, iPhone 16 Plus की कीमत 89,900 रुपये से शुरू हुई है।
  • iPhone 16 Pro (128GB) 1,19,900 रुपए की कीमत से शुरू हुआ है।
  • iPhone 16 Pro Max (256GB) की शुरुआत 1,44,900 रुपये की कीमत से साथ हुई है।

फीचर्स

iPhone 16 में आपको 6.1-inch और iPhone 16 Plus में 6.7-inch का डिस्प्ले मिलेगा। स्क्रीन ब्राइटनेस 2000 Nits मिलेगी। कैमरा कैप्चर बटन, जिसका इस्तेमाल करके आप एक क्लिक में कैमरा को आसानी से एक्सेस कर सकते है और फोटो भी क्लिक कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें- Arvind Kejriwal Roadshow in Haryana: जेल से बाहर आने के बाद हरियाणा में अरविंद केजरीवाल का पहला रोड शो, जानें शेड्यूल