IPL 2025 Retention: राजस्थान रॉयल्स (आरआर) ने गुरुवार को आगामी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 नीलामी से पहले अपने अपनी टीम में बदलाव करते हुए कुछ प्रमुख खिलाड़ियों को रिटेन किया है और कुछ को रिलीज किया है. राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल 2025 के लिए एक कोर ग्रुप तैयार किया गया है जो अनुभव और विस्फोटक प्रतिभा दोनों का वादा करता है.
18 करोड़ में रिटेन हुए संजू सैमसन
टीम के कप्तान और स्टार बल्लेबाज संजू सैमसन को 18 करोड़ रुपये में रिटेन किया गया है. संजू सैमसन अपने 11वें सीजन में वापसी कर रहे हैं और टीम में बतौर कप्तान अपनी भूमिका जारी रख सकते हैं. उनकी बल्लेबाजी का हुनर उनके कार्यकाल के दौरान साफ नजर आया है, जहां पर उन्होंने 60 पारियों में 147.59 की शक्तिशाली स्ट्राइक रेट से 1,835 रन बनाए हैं. अपने शानदार प्रदर्शन के लिए मशहूर सैमसन की कप्तानी में राजस्थान की टीम पिछले 4 सीजन में 2 बार प्लेऑफ तक पहुंची है जिसमें 2022 की यादगार रनर-अप फिनिश भी शामिल है.
सैमसन का साथ देंगे यशस्वी जायसवाल
सैमसन का साथ देने के लिए विस्फोटक विस्फोटक बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को भी टीम में बरकरार रखा गया है, तो वहीं पर ऑलराउंडर रियान पराग, विकेटकीपर-बल्लेबाज ध्रुव जुरेल, शिमरोन हेटमायर और अनुभवी मध्यम तेज गेंदबाज संदीप शर्मा मौजूद हैं.
चहल-अश्विन-बटलर के बाहर होने पर हैरान हुए फैन्स
हालांकि रिंटेंशन लिस्ट (IPL 2025 Retention) में कुछ नाम ऐसे भी थे जिन्हें न देखकर फैन्स हैरान रह गए हैं. इसमें भारत के स्टार लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल शामिल हैं जिन्होंने फ्रैंचाइजी में तीन साल पहले जुड़ने के साथ ही अश्विन के साथ एक मजबूत जोड़ी बनाई और टीम के लिए सबसे बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले प्लेयर बन गए. चहल ने आईपीएल 2024 (15 मैचों में 18 विकेट, रॉयल्स के दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज) और आईपीएल 2023 में (21 विकेट) विकेटों की झड़ी लगाई और अश्विन के पार्टनर के रूप में बेहतरीन काम किया.
चहल के साथ अश्विन को भी टीम से रिलीज कर दिया गया है तो वहीं पर टीम के विस्फोटक बल्लेबाज और इंग्लैंड के विकेटकीपर जोस बटलर की रिलीज ने फैन्स हैरान कर दिया है. बटलर ने आईपीएल 2024 में टीम के लिए 2 शतक लगाए थे और ऐसे में उन्हें रिटेन न करना किसी को हजम नहीं हो रहा.
राहुल द्रविड़ ने फैसले पर तोड़ी चुप्पी
अब इनको रिटेन न करने के मामले पर टीम के नए हेड कोच राहुल द्रविड़ ने चुप्पी तोड़ी है और बताया है कि टीम के कप्तान संजू सैमसन ने रिटेन किए जाने वाले खिलाड़ियों की सूची में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. उन्होंने कई सालों तक साथ खेले हुए खिलाड़ियों को जाने देना मुश्किल पाया, लेकिन टीम के भविष्य को ध्यान में रखते हुए उन्होंने ये फैसले लिए.
द्रविड़ ने कहा, “इन रिटेंशन में संजू की बड़ी भूमिका थी. उन्हें भी काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा. एक कप्तान के तौर पर उन्होंने इन खिलाड़ियों के साथ काफी अच्छे संबंध बनाए हैं. हम उन खिलाड़ियों के लिए बहुत दुखी हैं जिन्हें हम रिटेन नहीं कर पाए और संजू ने इन खिलाड़ियों के साथ 5-6 साल तक काम किया है. रिटेंशन लिस्ट फाइनल करने के लिए उन्होंने सभी खिलाड़ियों के प्रो और कॉन पर ध्यान दिया और लंबी चर्चा की. यह डिसिजन आसान नहीं था और हमारे बीच बहुत बहस हुई, लेकिन अंत में, हम अपनी टीम से खुश हैं और हम जितना संभव हो सके उतने लोगों को रिटेन करना चाहते थे.”
आसान नहीं था रिलीज करने का फैसला
रॉयल्स के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने कहा कि संजू सैमसन ने रिटेंशन (IPL 2025 Retention) पर निर्णय लेने की प्रक्रिया में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. द्रविड़ ने स्वीकार किया कि सैमसन के लिए कुछ खिलाड़ियों को जाने देना मुश्किल था, खासकर तब जब उन्होंने कई सालों तक उनके साथ ड्रेसिंग रूम साझा किया था.
राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल 2025 के लिए अपनी टीम में काफी बदलाव किए हैं. टीम ने कुछ अनुभवी खिलाड़ियों को रिलीज किया है और युवा खिलाड़ियों पर दांव लगाया है. यह देखना दिलचस्प होगा कि यह नई टीम आईपीएल 2025 में कैसा प्रदर्शन करती है.
यह भी पढ़ें: IND vs NZ: वानखेड़े पर जडेजा ने फिर बिखेरा जादू, 5 विकेट हॉल लेकर रचा इतिहास