IPL Auction 2025 : 577 खिलाड़ियों पर ₹641 करोड़ की बोली, जानिए आईपीएल मेगा ऑक्शन में क्या कुछ होगा

Published

नई दिल्ली। IPL 2025 का मेगा ऑक्शन 24-25 नवंबर(IPL Auction 2025) को जेद्दा में आयोजित किया जा रहा है. जिसमें दुनिया भर के 577 खिलाड़ियों पर ₹641 करोड़ की बोली लगेगी. इस ऑक्शन को टीवी पर ‘स्टार स्पोर्ट्स चैनल’ और ऑनलाइन ‘जियो सिनेमा’ पर लाइव स्ट्रीमिंग किया जा सकता है. 

575 खिलाड़ियों पर लगेगी बोली

IPL की सभी 10 फ्रेंचाइजी मेगा ऑक्शन में भाग लेंगी. IPL मेगा ऑक्शन के लिए 1574 प्लेयर्स ने रजिस्ट्रेशन कराया था जिसमें  577 प्लेयर सिलेक्ट हुए हैं, जिन पर बोली लगेगी. 577 सिलेक्ट प्लेयर्स में 367 भारतीय और 210 विदेशी हैं. ऑक्शन में भाग लेने वाले 4 खिलाड़ी एसोसिएट देश के हैं. इसमें 331 अनकैप्ड खिलाड़ी भी हिस्सा लेंगे, जिसमें  319 भारत के और 12 विदेशी हैं.

  • टोटल प्लेयर्स – 575
  • टोटल टीमें – 10 टीमें
  • स्क्वॉड साइज – 18-25 प्लेयर
  • पर्स –  ₹120
  • प्लेयर बिकेंगे – 204 प्लेयर

किस टीम के पास कितनी रकम

IPL कमेटी ने टीमों के लिए 120 करोड़ रुपए की पर्स लिमिट दी है। जिसका मतलब हुआ कि 18 से 25 खिलाड़ियों को खरीदने के लिए टीम  इतने पैसे खर्च कर सकती हैं. इसमें रिटेंशन भी शामिल है. 120 करोड़ रुपए में से टीम ने अपने टॉप खिलाड़ियों को रिटेन  करने के लिए खर्च किया है. जिसके बाद अपने बचे हुए पर्स का उपयोग टीम मेगा नीलामी में  करेंगी. 

टीमबची हुई राशि (₹)
राजस्थान रॉयल्स (RR)41 करोड़
सनराइजर्स हैदराबाद (SRH)45 करोड़
मुंबई इंडियंस (MI)45 करोड़
कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR)51 करोड़
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK)55 करोड़
गुजरात टाइटंस (GT)69 करोड़
लखनऊ सुपरजायंट्स (LSG)69 करोड़
दिल्ली कैपिटल्स (DC)73 करोड़
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB)83 करोड़
पंजाब किंग्स (PBKS)110.50 करोड़

किस टीम के पास कितना RTM

मेगा ऑक्शन से पहले  जिस टीम ने 6 से कम प्लेयर रिटेन किए उनके पास नीलामी के दौरान, राइट टु मैच यानी RTM कार्ड मिलेगा. RTM कार्ड का इस्तेमाल टीमें  अपनी स्क्वॉड में पिछले खिलाड़ी को वापस से शामिल करने के लिए करते हैं. नीचे की तालिका में  IPL टीमों के पास बचे  “राइट टू मैच” (RTM) कार्ड, और उनके द्वारा इस्तेमाल किए जा सकने वाले खिलाड़ियों को दर्शाती है. 

टीमRTM (राइट टू मैच)इस्तेमाल
पंजाब किंग्स (PBKS)44 कैप्ड प्लेयर
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB)32 कैप्ड, 1 अनकैप्ड खिलाड़ी
दिल्ली कैपिटल्स (DC)22 कैप्ड या 1-1 कैप्ड/अनकैप्ड खिलाड़ी
गुजरात टाइटंस (GT)11 कैप्ड प्लेयर
लखनऊ सुपरजायंट्स (LSG)11 कैप्ड प्लेयर
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK)11 कैप्ड/अनकैप्ड खिलाड़ी
मुंबई इंडियंस (MI)11 अनकैप्ड प्लेयर
सनराइजर्स हैदराबाद (SRH)11 अनकैप्ड प्लेयर
राजस्थान रॉयल्स (RR)0किसी पर नहीं
कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR)0किसी पर नहीं

IPL Auction 2025 : किस सेट में किन पर लगेगी बोली

574 खिलाड़ियों को 79 सेटों में विभाजित किया गया है. पहले 12 खिलाड़ी मार्की खिलाड़ियों के दो सेटों में आएंगे, जिसके बाद  ऑलराउंडर, बल्लेबाज, गेंदबाज और विकेटकीपर के विभिन्न सेटों में सभी खिलाड़ी आएंगे. अनकैप्ड और कैप्ड खिलाड़ी भी अपनी प्रोफ़ाइल के अनुसार अलग-अलग सेटों में हैं. इन महत्वपूर्ण खिलाड़ियों पर इन सेट में लगेगी बोली.

सेटखिलाड़ी
सेट – 1जोस बटलर, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, कगिसो रबाडा, अर्शदीप सिंह, मिचेल स्टार्क
सेट – 2युजवेंद्र चहल, लिविंगस्टन, मिलर, राहुल, मोहम्मद शमी, सिराज
सेट – 3हैरी, डेवोन, जैक फ्रेजर, ऐडन बूक, कॉन्वे, मार्करम, देवदत्त पडिक्कल, त्रिपाठी, वॉर्नर
सेट – 4रविचंद्रन अश्विन, वेंकटेश अय्यर, मार्श, मैक्सवेल, हर्षल पटेल, रवींद्र
सेट – 5जॉनी बेयरस्टो, ईशान किशन, क्विंटन डी कॉक, रहमानुल्लाह गुरबाज, फिल सॉल्ट, जितेश शर्मा
सेट – 6खलील अहमद, जोफ्रा आर्चर, ट्रेंट बोल्ट, हेजलवुड, आवेश खान, कृष्णा, प्रसिद्ध थंगारसु, एनरिक नटराजन, नॉर्त्या
सेट – 7नूर अहमद, राहुल चाहर, वनिंदू हसरंगा, सलामखील, महीश तीक्षणा, एडम जैम्पा

IPL Auction 2025 : किस बेस प्राइस में कितने खिलाड़ी

बेस प्राइस एक तय कीमत होती है, जिस पर नीलामी में खिलाड़ी पर बोली लगाई जाती है. इस बार 30 लाख सबसे छोटी बेस प्राइस है, जबकि 2 करोड़ रुपए सबसे बड़ी बेस प्राइस है.

बेस प्राइस (₹)खिलाड़ियों की संख्या
₹2 करोड़82 खिलाड़ी
₹1.50 करोड़27 खिलाड़ी
₹1.25 करोड़18 खिलाड़ी
₹1 करोड़23 खिलाड़ी
₹75 लाख92 खिलाड़ी
₹50 लाख8 खिलाड़ी
₹40 लाख5 खिलाड़ी
₹30 लाख322 खिलाड़ी

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *