नई दिल्ली। आईपीएल की मेगा नीलामी में कई फ्रैंचाइजी की नजर Rishabh Pant पर होगी. लेकिन CSK के पास पंत के रूप में दूसरा धोनी पाने का मौका होगा. पंत का वर्तमान फॉर्म नीलामी में उन्हें लीग में सबसे महंगे खिलाड़ी के रूप में फ्रैंचाइजी को बोली लगाने पर मजबूर कर सकता है.
पंत युवा हैं, वर्तमान समय में फॉर्म में और भारत के सबसे विध्वंसक बल्लेबाज में से एक हैं. वे किसी भी क्रम पर बल्लेबाजी कर सकते हैं. टीम को खेल और टूर्नामेंट जीता सकते हैं, असंभव प्रदर्शन कर सकते हैं. इन्हीं सब कारणों के चलते वो नीलामी में कई फ्रैंचाइजी के पहली पसंद हो सकते है.
Rishabh Pant क्यों हो सकते है CSK की पसंद ?
अभी तक हुई सत्रह नीलामी के बाद धोनी अब तक CSK की सबसे बेहतरीन खरीद बने हुए हैं. धोनी रोहित शर्मा के साथ सबसे सफल कप्तान हैं, उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स को किसी अन्य टीम की तरह पहचान बनाने में मदद की है. उन्होंने CSK को लीग में सबसे ज्यादा फॉलो की जाने वाली टीम बनाया. उन्होंने शुरुआती धारणा को तोड़ दिया कि शहर केवल अपने बीच पले-बढ़े क्रिकेट आइकन से ही पहचान बनाएंगे. रोहित या विराट कोहली भी मैच के परिणाम की परवाह किए बिना, धोनी की तरह लोगों के साथ भावनात्मक जुड़ाव, एक शुद्ध प्रेम नहीं बना पाए. शायद पंत ऐसा कर सकते हैं.
CSK और MI के लिए मुश्किल स्थिति
हालांकि CSK और MI चाहकर भी Rishabh Pant को एक लंम्बी बोली में नहीं खरीद पाएंगी. जिसके पीछे की वजह है कि चेन्नई सुपर किंग्स या मुंबई इंडियंस के पास सिर्फ 45 करोड़ रुपये का पर्स हैं. वे उन्हें इस कीमत पर खरीदने के बाद मुश्किल स्थिति में नहीं होंगे.
दिल्ली कैपिटल्स में वापसी से खुश नहीं होंगे पंत
दिल्ली कैपिटल्स के मुख्य कोच रिकी पोंटिंग अपने पसंदीदा खिलाड़ी Rishabh Pant के साथ एक बार फिर से जाना चाहेंगे, लेकिन ऋषभ पंत नहीं चाहते कि उनकी वापसी के लिए दिल्ली आरटीएम कार्ड का इस्तेमाल करें. दिल्ली में वापस जाने को लेकर पंत ने दिल्ली और खुद के संबंधों में आए दरार के बाद खुद को टीम से अलग कर लिया था.