ईरान के राष्ट्रपति ने दी धमकी, इजरायल का अंत शुरू, इस्लामी दुनिया लेगी बदला…

Published
Image Source: Getty Images

नई दिल्ली/डेस्क: हमास और इजरायल के बीच जंग जारी है। इसके बीच, गाजा के अस्पताल में एक बम विस्फोट के बाद 500 लोगों की मौत हो गई। इजरायल और हमास, दोनों ही एक दूसरे पर इस हमले का आरोप लगा रहे हैं।

इसी बीच, ईरान ने इजरायल को धमकी दी है। ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी ने बुधवार को कहा कि गाजा और फिलिस्तीन में इजरायल वॉर क्राइम कर रहा है, जिसका बदला Islamic World बहुत जल्द लेगा। और फिलिस्तीनियों के साथ एकजुटता दिखाने के लिए राजधानी तेहरान में हजारों लोग इकट्ठा हुए थे।

रईसी ने सार्वजनिक सभा के सामने एक भाषण दिया, जिसमें उन्होंने कहा, ‘अस्पताल पर हुए हमले के साथ ही इजरायल का अंत आरंभ हो गया है। फिलिस्तीनी लोगों का एक-एक कतरा खून इजरायल की बर्बादी का कारण बनेगा।’

अमेरिका को भी सुनाई खरी खोटी

उन्होंने इसके अलावा, अमेरिका पर भी आपत्ति व्यक्त करते हुए कहा की, ‘दुनिया के लोग अमेरिका को इजरायल के अपराधों में सहायक मानते हैं।’ गाजा के स्वास्थ्य अधिकारी के अनुसार, अस्पताल हमले में कम से कम 471 लोगों की मौत हो गई है।

रैली के दौरान रईसी ने इजरायल से गाजा पर बमबारी बंद करने को कहा, ताकि फिलिस्तीनी लोगों को मदद पहुंच सके। इस रैली का सरकारी टेलीविजन पर प्रसारण हुआ, और इसमें लोगों ने ईरान, फिलिस्तीन, और लेबनानी आतंकी संगठन हिजबुल्लाह के झंडों को उठाया। लोगों ने फिलिस्तीन की आजादी के साथ जुड़े नारे भी लगाए।

एक दूसरे पर लगा रहे आरोप

गाजा अस्पताल पर हमले के लिए इजराइल और हमास दोनों एक-दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं। हमास का कहना है कि यह हमला इजरायल की ओर से किया गया है, जबकि इजरायली सेना ने इसके लिए हमास को दोषी ठहराया है।

इजरायली सेना का दावा है कि यह हमला हमास के द्वारा दागे गए मिसाइलों के मिसफायर की वजह से हुआ है। इजरायल सेना ने अपने आरोपों से जुड़े सबूत भी दिए है। इसमें उन्होंने कुछ तस्वीरें जारी की।

इसके अलावा उन्होंने मिसाइल मिसफायर होने के बाद हमास के अंदर मचे हड़कंप की रेडियो बातचीत भी सुनाई। 7 अक्टूबर को, हमास के आतंकवादी ग्रुप ने इजरायल पर हमला किया था। और हमास के इस हमले में, 1400 से अधिक इजरायली लोगों की मौत हो चुकी है।

लेखक करन शर्मा

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *