ईरान के राष्ट्रपति का हेलीकॉप्टर हुआ हादसे का शिकार

Published
Ebrahim Raisi
Ebrahim Raisi

World News: ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी को ले जा रहा हेलीकॉप्टर आज (19 मई) एक हादसे का शिकार हो गया। यह दुर्घटना पूर्वी अजरबैजान में घटी। ईरान के राष्ट्रपति के काफिले में तीन हेलीकॉप्टर थे, जिनमें से दो पर मंत्री और अधिकारी सवार थे और वे सुरक्षित अपने स्थान पर पहुंच गए।

खबरों के मुताबिक, राष्ट्रपति के साथ हेलीकॉप्टर में सैय्यद मोहम्मद-अली अल-हाशेम, तबरीज के जुमा व जमात और विदेश मंत्री होसैन अमीराब्दुल्लाहियन शामिल थे। ईरानी मीडिया के अनुसार, यह दुर्घटना राजधानी तेहरान से करीब 600 किलोमीटर उत्तर-पश्चिम में अजरबैजान की सीमा पर स्थित जोल्फा शहर के पास घटी है।

लेखक: रंजना कुमारी