ईरान की गिरफ्त में इजराइल का जहाज, पहले हेलीकॉप्टर से किया था हमला

Published
Israel Iran War

नई दिल्ली/डेस्क: इजराइल और ईरान (Israel Iran War) के बीच तनाव और भी बढ़ गया है. दरअसल, आज यानि 13 अप्रैल को इजराइल के एक कंटेनर जहाज पर ईरान ने कब्जा कर लिया है.

यह जहाज इजराइल के अरबपति इयात्न ओफर का बताया जा रहा है. सबसे पहले ईरान की नौसेना ने होर्मुज जलडमरूमध्य के पास ओमान की खाड़ी में हेलीकॉप्टर से इजराइल जहाज पर हमला (Israel Iran War) किया गया.

हेलीकॉप्टर से हमले के बाद ईरान की नौसेना ने इजराइल के जहाज को जब्त कर लिया. मीडिया रिपोर्ट की मानें तो यह जहाज भारत की ओर आ रहा था.

बताया गया है कि 14 वर्षीय बिन्यामिन अचिमायर बीते दिनों से लापता चल रहा था. उसका शव कुछ समय पहले मलाचेई हाशालोम इलाके में पाया गया. इजराइल की सेना (Israel Iran War) का कहना है कि आतंकी हमले को अंजाम देने वाले संदिग्धों की तलाश लगातार जारी है.

लेखक- वेदिका प्रदीप