हमास हमले का इजरायल ने दिया जवाब, 35 लोगों की मौत

Published
Israel–Hamas War
Israel–Hamas War

Israel–Hamas War: इजरायल और हमास के बीच महीनों से चल रहा युद्ध खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। वहीं 27 मई सोमवार तड़के हमास की तरफ से किए गए हमले का जवाब दते हुए इजरायल ने गाजा पर अटैक किया है। ऐसे में फिलिस्तीनी स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं का कहना है कि इस इजरायली हमले में कम से कम 35 लोग मारे गए हैं, वहीं कई लोग घायल हुए हैं। मृतकों में ज्यादातर महिलाएं और बच्चे हैं।

गाजा में 2 इजरायली सैनिकों की मौत

वहीं इजरायल रक्षा बल के प्रवक्ता ने कहा, कि गाजा में 2 इजरायली सैनिकों की मौत हो गई है। यह मौत हमास के खिलाफ गाजा में चल रहे ऑप्रेशन के बीच हुई है। इजरायल रक्षा बल के प्रवक्ता ने स्टाफ सार्जेंट सहर सुदेई और स्टाफ सार्जेंट बेत्ज़ालेल ज़वी कोवाच की मौत की जानकारी दी साथ ही कहा कि हम इस कठिन समय में परिवारों के साथ हैं। उनका साथ देते रहेंगे।

7 महीने से चल रहा इजरायल-हमास युद्ध

बता दें इजरायल और हमास के बीच युद्ध विशेष रूप से 7 अक्टूबर, 2023 को शुरू हुआ। जब हमास ने गाजा पट्टी से इजरायल पर जमीन समुद्र और हवाई हमला किया। बता दें इजरायल-हमास युद्ध को 7 महीने पूरे हो चुके हैं। इस युद्ध में बहुत से लोगों ने अपनों को खोया है।

लेखक-प्रियंका लाल