इजरायली सेना ने बंकरों से 250 बंधकों को कराया आजाद

Published

नई दिल्ली/डेस्क: फिलिस्तीनी आतंकी संगठन हमास ने इजरायल के नागरिकों को बंधक बनाने के बाद, इजरायली सेना ने उन बंधकों को आतंकवादियों के कब्जे से छुड़ाने के लिए प्रयास किया है।

इजरायली सेना के रक्षा बलों ने वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें उन्होंने दिखाया है कि कैसे सूफा चौकी पर हमला किया गया और वहां के बंधकों को बचाया जा रहा है।

इस प्रक्रिया में, इजरायली सेना ने हमास के लगभग 60 आतंकीयों को मार गिराया और 26 को पकड़ लिया, जिसमें हमास के दक्षिणी नौसेना डिवीजन के उप कमांडर मुहम्मद अबू अली भी शामिल हैं।

सुरक्षा बलों ने इस दौरान 250 बंधकों को भी आतंकवादियों के कब्जे से छुड़ा लिया है. आईएफडी (Israel Defense Forces) ने बताया कि इस प्रक्रिया के लिए उन्होंने गाजा सुरक्षा बाड़ के आसपास के क्षेत्रों में फ्लोटिला 13 एलीट यूनिट को तैनात किया गया है।

इस समय इजरायल और हमास के बीच ये युद्ध सात दिनों से जारी है, जिसमें हमास के हमलों के कारण अब तक कई लोगों की मौके पर मौके हो चुकी है। हमास के हमलों में अब तक करीब 1200 लोगों की मौत हो गई है, और उनके प्रतिक्रियास्वरूप इजरायली द्वारा 1400 अन्य लोगों की मौत हो गई है।

लेखक: करन शर्मा